Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर सहित अनेक महानगरों में युवतियों द्वारा शराब या बियर पीकर सार्वजनिक स्थानों पर बर्थ डे मनाना और हुड़दंग करना अब नया शग़ल है। पिछ्ले दिनों बीकानेर के एक गर्ल्स हॉस्टल में छात्राएं शराब पीकर होस्टल के बाहर आकर हुड़दंग करने लगी। समझाइश कर मामला किसी तरह अंदर भेजा गया। वहीं उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में देश का पहला सबसे लंबा सिंगल पिलर एलिवेटेड रोड बनाया गया है. जो इन दिनों हुड़दंगियों की पहली पसंद बना हुआ है। आए दिन युवाओं को इस एलिवेटेड रोड पर रील्स बनाने के साथ ही हुड़दंग करने के कारण गिरफ्तार भी किया जाता रहा है. ऐसे में यहां से एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें दो युवतियों ने एलिवेटेड रोड पर कार के बोनट पर बर्थ-डे केक काटते और रोड पर डांस करते देखा जा रहा है.सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही इस वीडियो में दो लड़कियों को एलिवेटेड रोड पर कार के बोनट पर केक काटकर बर्थडे सेलिब्रेट करते और फिर गानों पर सड़क पर थिरकते देखा जा रहा है. जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स सकते में आ गए हैं. वहीं दुसरी ओर पुलिस के अनुसार उन्होंने इस वीडियो को संज्ञान में ले लिया है और आगे की जांच कर रही है.फिलहाल वायरल हो रही वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है. वीडियो में दिल्ली नंबर की वैगनआर कार को एलिवेटेड रोड के एक मोड़ पर खड़ा देखा जा सकता है. इस दौरान कार के बोनट पर केक भी रखा नजर आ रहा है. वहीं दो युवतियां ‘सात समंदर पार’ सॉन्ग पर डांस करते हुए अपना वीडियो बनवाती नजर आ रही है.आए दिन युवाओं का जत्था एलिवेटेड रोड पर रिल्स बनाने से लेकर हु़डदंग करते नजर आता है. ऐसे में किसी हादसे से बचने के लिए पुलिस प्रशासन इन लोगों पर सख्ती बरत रही है. पुलिस के अनुसार एलिवेटेड रोड पर किसी तरह का उपद्रव या फिर हुड़दंग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. जानकारी के अनुसार सितंबर-अक्टूबर महीने में ही पुलिस ने करीब 50 युवाओं को गिरफ्तार किया है।