ताजा खबरे
IMG 20241023 101608 16 राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार के आवेदन की अंतिम तिथि 20 दिसंबर, आवेदन मांगे Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। उद्योग विभाग द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम क्षेत्र में कार्यरत उद्यमों को प्रोत्साहित करने के लिए राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित बुनकरों और हस्तशिल्पियों के लिए राजस्थान बुनकर रत्न पुरस्कार तथा राजस्थान हस्तशिल्प रत्न पुरस्कार हेतु भी आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एमएसएमई एक्ट 2006 में ई. एम. पार्ट द्वितीय एवं उद्योग आधार प्राप्त समस्त सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम क्षेत्र में कार्यरत उद्यमों को प्रत्येक श्रेणी के लिए अलग-अलग श्रेणी में सम्मानित किया जाएगा।


सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों की श्रेणी में चार वर्गों में प्रत्येक में एक-एक उद्यमी को प्रतिवर्ष इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। इस पुरस्कार हेतु समस्त सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम श्रेणी में स्थापित एवं विगत तीन वर्षों में निरन्तर कार्यरत उद्यम पात्र होंगे।


वित्तीय वर्ष 2024-25 (पुरस्कार वर्ष 2023-24) हेतु आवेदन पत्र निर्धारित प्रारुप में भरकर आवश्यक दस्तावेज के साथ जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र में 20 दिसंबर सांय 6 बजे तक व्यक्तिशः अथवा ऑनलाईन प्रस्तुत किए जा सकते है। ऑनलाइन आवेदन करने की स्थिति में आवेदक को मूल आवेदन की हार्ड कॉपी 20 दिसंबर तक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र में जमा करवानी अनिवार्य है। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।


उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष कुल 12 उद्यमों को राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। साथ ही एक हस्तशिल्पी और एक बुनकर को क्रमशः राजस्थान हस्तशिल्प रत्न पुरस्कार तथा राजस्थान बुनकर रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। पुरस्कार हेतु चयन उद्योग विभाग के आयुक्त की अध्यक्षता में गठित प्रारंभिक चयन समिति द्वारा तथा राज्य स्तरीय चयन एमएसएमई प्रमुख शासन सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा किया जाएगा।


Share This News