ताजा खबरे
कुसुम देवी डागा स्मृति 17वां घुटना दर्द निवारण शिविर आयोजित***पोस्टर लोकार्पणमहिलाओं का walkthon, 7 मार्च को, जिला कलेक्टर ने किया बैनर का विमोचन, अन्य खबरेंहोली के मद्देनजर 140 किलो मिठाई नष्ट कार्रवाईबिजली बंद रहेगी, इन क्षेत्रों में असरबीकानेर में पटवारी 9 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तारजेल के बैंड कलाकार दिखेंगे एक जैसी पोशाक मेंबीकानेर : पाकिस्तानी हसीना के हनीट्रैप में फंसा रेलवे कर्मचारीमहिला कर्मियों ने सीनियर नर्सिंग ऑफिसर को पीटारेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बीकानेर आएंगे, अधिवेशन 8 सेखास खबर : एक नज़र, जेलेंस्की से नोकझोंक के बाद ऐक्शन में डोनाल्ड ट्रंप, रोक दी यूक्रेन की सैन्य सहायता
IMG 20220812 191458 12 रेजिडेंट महिला चिकित्सक ने की सुसाइड, बीकानेर से किया था एमबीबीएस Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर/ जोधपुर। बदलते दौर में लोग धैर्य खो रहे हैं। एक महिला रेजीडेंट ने सभी हदें पार कर मौत को गले लगा लिया। रेजिडेंट डॉक्टर का अपने ही शादीशुदा क्लासमेट से अफेयर था। करीब 2-3 महीने पहले ही उसकी खुद की भी सगाई हो गई थी। इस बीच, उसके क्लासमेट की पत्नी को दोनों के अफेयर का पता चल जाता है। वह युवती के घर पहुंच जाती है।
संबंधों का खुलासा होने पर वह डिप्रेशन में आ गई और रविवार को महिला डॉक्टर ने सुसाइड कर लिया। रेजिडेंट डॉक्टर ने एनेस्थीसिया की ओवरडोज देकर खुद की जिंदगी खत्म कर ली।
पुलिस पहले इसे पारिवारिक मामला मानकर जांच कर रही थी, लेकिन बाद में मृतका के भाई की शिकायत पर उसके प्रेमी और उसकी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। लड़की के घर वाले सोमवार को जयपुर से जोधपुर पहुंचे तो पूरे मामले का खुलासा हुआ।जोधपुर के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के मथुरादास माथुर हॉस्पिटल का रविवार रात का है। लड़की पीजी हॉस्टल कॉम्प्लेक्स में रहती थी। पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें लिखा है- ‘मेरी जिंदगी में कुछ नहीं बचा, जीने की कोई उम्मीद नहीं, सॉरी।’

यह है पूरा मामला
मथुरादास माथुर अस्पताल की रेजिडेंट डॉक्टर सोनाली विजय (29) एनेस्थीसिया में पीजी कर रही थी और मेडिकल के थर्ड ईयर की रेजिडेंट थी। सोनाली का अपने शादीशुदा क्लासमेट अंकित (29) के साथ तीन साल से अफेयर था। तीन-चार दिन पहले ही अंकित की पत्नी डॉ. आंकाक्षा (29) को दोनों के अफेयर के बारे में पता चला।
इस पर आकांक्षा सोनाली के हॉस्टल पहुंच गई और वहां उसे जमकर फटकार लगाई। दोनों के बीच कहासुनी भी हुई। सोनाली जयपुर की रहने वाली थी। आकांक्षा 24 सितंबर शनिवार को जयपुर पहुंची और सोनाली की बड़ी बहन से मिलकर अपने के साथ उसके अफेयर के बारे में बताया।साथ ही हिदायत दी कि वह अपनी बहन को समझाए कि वह अंकित से दूर रहे। घरवालों ने यह बात सोनाली को बताई। माना जा रहा है, तभी से वह डिप्रेशन में आ गई।

सोनाली के परिजन लगातार उसे समझाने के लिए कॉल कर रहे थे। वह अपने रूम में अकेली थी। 25 सितंबर रविवार रात 8 बजे तक सोनाली के घरवालों ने कॉल किया तो उसने कॉल रिसीव नहीं किया। इस पर घरवालों ने उसके क्लासमेट अंकुश को सारी बात बताई।फौरन कुछ दोस्त सोनाली के रूम पर पहुंचे। आवाज देने पर भी गेट नहीं खुला तो कुंडी तोड़ी गई। सब अंदर पहुंचे तो सोनाली बेसुध पड़ी थी। सोनाली की बॉडी के पास ही एनेस्थीसिया के इंजेक्शन पड़े थे। ऐसे में आशंका जताई गई कि एनेस्थीसिया के ओवरडोज से उसने अपनी जिंदगी खत्म कर ली।सोनाली के प्रेमी अंकित की आकांक्षा के साथ एक साल पहले शादी हुई थी। सोनाली ने बीकानेर मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर जोधपुर में पीजी के लिए एडमिशन लिया था।
बताते हैं कि सोनाली की भी दो महीने पहले ही सगाई हो चुकी थी। सोनाली मथुरादास माथुर में एनेस्थीसिया और अंकित मेडिसिन डिपार्टमेंट था। अंकित अपने परिवार के साथ जोधपुर के शास्त्री नगर में ही रहता है।
इधर, हॉस्पिटल मैनेजमेंट का कहना है कि डॉक्टर्स के पास ड्रग्स का इमरजेंसी किट रहती है। ऐसे में अंकिता के पास भी एनेस्थीसिया के इंजेक्शन पड़े थे। शास्त्रीनगर थाना अधिकारी जोगेन्द्र चौधरी ने बताया कि रविवार रात में ही सोनाली के परिजनों को सुसाइड की जानकारी दे दी थी। सोमवार सुबह सोनाली के भाई अभिषेक विजय ने डॉ. अंकित व आकांक्षा के खिलाफ आत्महत्या के उकसाने का मामला दर्ज कराया है। भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने केस रजिस्टर्ड किया है।


Share This News