Thar पोस्ट न्यूज। देश मे मोबाइल सिम के दुरुपयोग को रोकने के लिए टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑथरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने मोबाइल धारकों को डिजिटल केवाईसी करवाने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए फिलहाल 30 जून अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। केवाईसी नहीं करवाने की स्थिति में एक जुलाई से ऐसे मोबाइल धारकों की सिम बंद हो जाएगी। प्रीपेड एवं पोस्टपेड दोनों तरह के सिम का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को केवाईसी करवाना जरूरी है। इसके तहत मोबाइल नंबर को आधार से लिंक किया जाएगा। राष्ट्रीय सुरक्षा व फर्जी तरीके से सिमों का उपयोग रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।
ट्राई के दिशा निर्देश बीएसएनएल के साथ सभी सिम ऑपरेटर्स के लिए है। फिलहाल निर्धारित तिथि में केवाईसी करवाने के निर्देश हैं। केवाईसी का अर्थ मोबाइल को आधार कार्ड से लिंक करवाना है।