ताजा खबरे
IMG 20230527 154542 85 बीकानेर के कोटगेट रेलवे फाटक को लेकर आई खबर Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर शहर की सबसे बड़ी समस्या सांखला फाटक रेलवे क्रॉसिंग के समीप अंडरपास और कोटगेट फाटक पर रेलवे अंडर ब्रिज के निर्माण कार्य की स्वीकृति को दो भागों में विभाजित करने की अनुशंसा को स्वीकृत किया गया है।
शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने बताया कि बजट घोषणा 2023-24 की बिंदु संख्या 364.01 के तहत स्वीकृत कोटगेट आरयूबी और सांखला फाटक अंडरपास निर्माण को विभाजित करने की अनुशंसा को स्वीकृत किया गया है।

इसके तहत दोनों कार्यों को दो भागों में विभाजित करने और दोनों कार्यों की पृथक-पृथक निविदाएं आमंत्रित करने की स्वीकृति दी गई है। इसके अनुसार कोटगेट फाटक पर अंडरब्रिज निर्माण कार्य के लिए 10 करोड़ और सांखला फाटक अंडरब्रिज निर्माण कार्य के लिए 25 करोड़ रुपए की अलग-अलग स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि दोनों निविदाएं अलग-अलग होने से कार्य अधिक गति से किए जा सकेंगे।पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता (भवन/ब्रिज) सुबोध कुमार मलिक ने बीकानेर वृत्त के अधीक्षण अभियंता को इस संबंध में पत्र भेजकर यह अनुमति दी है। उल्लेखनीय है कि शिक्षा मंत्री के प्रयासों से मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इस वित्तीय वर्ष के बजट में दोनों कार्यों के लिए 35 करोड़ रुपए स्वीकृत किए थे। बीकानेर की यह दशकों पुरानी समस्या राहगीरों के लिए जी का जंजाल बनी हुई है।


Share This News