ताजा खबरे
IMG 20241023 101608 61 राजस्थान : 15 बच्चे बेहोश, 7 गंभीर, गैस रिसाव से हड़कंप Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट। राजस्थान के कोटा के चंबल फर्टिलाइजर केमकिल फैक्ट्री से अमोनिया गैस का रिसाव हुआ और इस गैस की चपेट में आकर सरकारी स्कूल के 15 बच्चे बेहोश हो गए हैं। इन 15 बच्चों में से 7 बच्चों की हालत गंभीर हैं।

उन्हें इलाज के लिए रेफर किया गया है। फर्टिलाइजर केमिकल फैक्ट्री की सीमा स्कूल से लगती है और गैस रिसाव के बाद ये गैस स्कूल तक पहुंच गई। देखते ही देखते बच्चे बेहोश होने लगे। बच्चों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के बाद एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई और इलाके में घर-घर जाकर सर्वे कर रही है। कुछ ग्रामीण भी गैस रिसाव की चपेट में आ गए हैं। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी इस घटना की जानकारी ली है। इस घटना के बाद मौके पर जिला कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी, ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर समेत प्रशासनिक अधिकारी और डॉक्टरों की टीम पहुंची। प्राथमिक तौर पर सीएफसीएल डिस्पेंसरी में बच्चों का उपचार किया गया। बच्चों ने बताया कि अचानक स्कूल परिसर में सांस लेने में दिक्कत होने लगी और तबीयत बिगड़ने लगी।


Share This News