Thar पोस्ट, राजस्थान। बीकानेर के श्री कोलायत में एक साथ सैकड़ों मछलियां मरने
से खलबली मची हुई है। पश्चिमी राजस्थान के हरिद्वार कहे जाने वाले कपिल सरोवर में सैकडो मछलियो की मौत हुई है। सूत्रों के अनुसार कपिल सरोवर में अज्ञात कारणों से सैकडो मछलियों की हुई मौत। इससे वहां
ग्रामीणों व श्रद्धालुओं में मछलियो के मरने से रोष व्याप्त हो रहा है। पवित्र सरोवर में मछलियों के मरने से आसपास के क्षेत्र फैली दुर्गंध । हिंदुओ के बड़े तीर्थ स्थल के रूप में माना जाता है कपिल सरोवर।
ग्रामीण मामले की जांच करवाने की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन देंगे।