ताजा खबरे
एमजीएसयू : विश्वविद्यालय के वार्षिक कैलेंडर का हुआ लोकार्पणपीबीएम अस्पताल में 1000 नग कम्बल और 3 नग सक्शन मशीन प्रदानकाव्य गोष्ठ में देंगे सड़क सुरक्षा का संदेशआग की चपेट में आने से बालिका की मौतजम्मू में रहस्यमयी ढंग से 17 की मौत, केंद्र से टीम पहुँचीखास खबर::एक नज़र, जम्मू-कश्मीर में रहस्यमय हालात में मौतें, केंद्र की टीम राजौरी पहुंची, मृतकों की संख्या 17शादियों के सीजन में बारिश का सितम, मौसम विभाग ने कही ये बातबीकानेर परकोटे में बिजली बन्द रहेगीनिशुल्क जांच शिविर 22 को द्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर परसरहद से समंदर’ बाइक रैली 22 को वाघा बॉर्डर से होगी रवाना, बीकानेर से होकर गुजरेगी
IMG 20211102 WA0187 कोलायत विधनसभा क्षेत्र में 10 माध्यमिक व 3 उच्च माध्यमिक विद्यालय की स्वीकृति* Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। उच्च प्राथमिक से माध्यमिक व माध्यमिक से उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत हुई स्कूले*। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा है कि राज्य सरकार ने कोलायत विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न स्कूलों को क्रमोन्नत कर दीपावली की सौगात दी है। उन्होंने बताया कि  विधानसभा क्षेत्र की 10 उच्च प्राथमिक विद्यालयों को माध्यमिक विद्यालय में और 3 माध्यमिक विद्यालयों को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत किया गया है।
उन्होंने बताया कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नेणिया, कोलासर पश्चिम, रणधीसार, मियाकौर, शहर लवायत,  फुलासर छोटा, छिला कश्मीर, माधोगढ़, शिंभू का भूर्ज, पैथडो की ढाणी, पाबूसर पश्चिम, गोयलरी, 15 सीडब्ल्यूबी चारणवाला, काकेलान भेलू, आरडी-931 मैन नहर बज्जू, ईश्वरपुरा बांगड़सर व बेरा देदावतान को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत किया गया हैं।
इसी प्रकार से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोडायत, गोविन्दसर व 4 एमएम भलुरी को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत किया गया है। उन्होंने कोलायत विधानसभा क्षेत्र में स्कूलों के क्रमोन्नत करने पर खुशी व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत और शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा का कोलायत की जनता की ओर से आभार व्यक्त किया और क्षेत्र में शिक्षा के विकास के लिए संसाधानों की कमी नहीं रहने दी जायेगी।

*उच्च शिक्षामंत्री ने सुने अभाव-अभियोग*

उच्च शिक्षामंत्री भंवर सिंह भाटी ने बुधवार को सर्किट हाउस में जन सुनवाई कर आमजन के अभाव अभियोग सुने और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उच्च शिक्षामंत्री भाटी को शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से आए जन प्रनिधियों और आमजनों ने सार्वजनिक समस्याओं के निराकरण के लिए बड़ी संख्या में ज्ञापन दिए। आमजन ने पानी, बिजली, मौसमी रोगों की रोकथाम, सड़कों को सुधरवाने, सिंचाई की समस्या हल करने के लिए ज्ञापन दिए। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेवराम, उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार, तहसीलदार कालूराम सहित बड़ी संख्या में पंचायत राज जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

—–


Share This News