TP न्यूज़ कोलायत क्षेत्र में डाॅ. सी. एस. मोदी, जिला क्षय रोग अधिकारी के नेतृत्व में गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोलायत दल ने जसनाथ प्लास्टर्स(पीओपी) फैक्ट्री गजनेर, चांडासर, अक्कासर गांव का दौरा किया।
इसी दौरान जसनाथ पीओपी फैक्ट्री गजनेर में सक्रिय टीबी खोज अभियान भी चलाया गया। इस दौरान काम कर रहें 50 मजदूरों की जांच की गई। टीबी संभावित व्यक्तियों के बलगम के सेम्पल(नमुने) लिए गया।
जिला क्षय रोग अधिकारी डाॅ.मोदी ने बताया कि यहां पर “नो मास्क नो एंट्री” अभियान के तहत मजदुरो को मास्क के महत्व और कोरोना के बचाव के उपाय बताए गए। कोलायत ब्लाॅक सीएमओ डॉ अनिल वर्मा ने मजदूरों को बताया की वर्तमान में मास्क ही कोराना की वैक्सीन हैं, कोरोना से बचना है तो मास्क लगाना अनिवार्य है।
एन सी डी सर्वे के तहत विभिन्न मरीजों की शुगर जांच की गई
इस दौरान शिविर में गजनेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ जिब्रान, जीएनएम जितेंद्र शेखावत ने मजदूरों को स्वास्थ्य संबंधी अनेक जानकारियां दी। वरिष्ठ चिकित्सा पर्यवेक्षक टीबी लक्ष्मी कांत छगानी एवं वरिष्ठ लेब पर्यवेक्षक टीबी राजेश रंगा ने सक्रिय टीबी खोज अभियान की विस्तृत जानकारी दी। इस कोरोना काल में कोरोना के भंय में टीबी की भी जांच नहीं करवा रहें हैं जो स्वास्थ्य के प्रति बड़ी लापरवाही हैं। समय पर जांच करवाने हेतु अधिक से अधिक प्रेरित करें ताकि उचित इलाज मिल सकें। जिला समन्वयक विक्रम सिंह राजावत ने प्रचार प्रसार सामग्री वितरित की।