ताजा खबरे
IMG 20230927 WA0193 प्रकाशचित्र के पीछे भैरूजी मंदिर में तीन दिवसीय अनुष्ठान Bikaner Local News Portal धर्म
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। प्रकाश चित्र सिनेमा के पीछे बने कोडमदेसर भैरुजी मंदिर भेरुजी का तीन दिवसीय अनुष्ठान किया गया। जिसमें प्रथम दिन बुधवार को कोडमदेसर भेरुजी का अभिषेक किया गया। संरक्षक अशोक गहलोत ने बताया कि अभिषेक दोपहर 3:00 बजे शुरू हुआ। शाम को आरती हुई। गहलोत परिवार की ओर से होने वाले इस कार्यक्रम में भगत सिंह गहलोत ने बताया कि गुरुवार को महा आरती का आयोजन किया जाएगा इसी प्रकार कार्यक्रमों के अंतिम दिन शुक्रवार को एक विशाल जागरण का आयोजन भी किया जाएगा। जागरण में बीकानेर और बाहर से सुप्रसिद्ध कलाकार अपने भेरुजी के भजनों की प्रस्तुति देंगे।जागरण की संपूर्ण व्यवस्था पवन राजा, लाली, अर्जुन, अमित व गहलोत परिवार के सभी सदस्यों द्वारा की जाएगी। कोडमदेसर भैरुजी मंदिर में होने वाले इस कार्यक्रम में अनेक भक्तों का आना होता है भादवे की अंत में होने वाले इस आयोजन के पश्चात भाद्र पक्ष आरंभ हो जाएगा इन कार्यक्रमों के तहत मंदिर व आसपास के सभी जगह को रंग बिरंगी रोशनी से बहुत सी सुंदर जगमगाहट की गई है।


Share This News