ताजा खबरे
IMG 20210913 125528 41 बीकानेर में कोडमदेसर मेला नहीं भरेगा * ऊर्जा मंत्री डॉ कल्ला ने जताया शोक * डॉ खजोटिया को कार्यभार * डोटासरा का अभिनंदन Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। कोरोना संक्रमित परिस्थितियां देखते हुए राज्य सरकार के आदेश अनुसार बीकानेर में कोडमदेसर मेला नहीं भरा जाएगा।हर वर्ष भादव पक्ष की बारस, त्रयोदशी व चतुर्दशी को कोडमदेसर में बाबा भैरूनाथ का मेला लगता है।
लेकिन इस वर्ष कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुवे मेला नही भरने निर्णय का लिया गया है। नाल पुलिस ने बताया कि बीकानेर से पैदल जाने यात्री को करमीसर फांटा, नाल थाना व गांधी प्याऊ पर ही रोक लिया जाएगा, आगे जाने की अनुमति नही दी जाएगी व मंदिर के पुजारी ने बताया कि कोडमदेसर मंदिर का मुख्य द्वारा 18,19 व 20 सितंबर तीन दिन बंद रहेगा।

जलदाय मंत्री ने वरिष्ठ पत्रकार श्री तलवार के निधन पर शोक जताया

Tp news जयपुर। जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार श्री ईशमधु तलवार के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक जताया है।डॉ. कल्ला ने कहा कि स्व. तलवार कलम के सच्चे साधक और मानवीय संवेदनाओं के पैरोकार थे। उन्होंने जीवन पर्यंत अपने सृजन से समाज को नई दिशा देने के लिए नि:स्वार्थ भाव से कार्य किया। पत्रकारिता और साहित्य के क्षेत्र में उनका योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा।जलदाय मंत्री ने ईश्वर से दिवंगत की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की ।

डॉ परमिंदर सिरोही अवकाश पर, डॉ. बी. एल. खजोटिया संभालेंगे कार्यभार
बीकानेर। पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ परमिंदर सिरोही 18 सितंबर को अवकाश पर रहेंगे। इस दौरान ऑर्थोपेडिक्स विभाग के सीनियर प्रोफेसर डॉ. बी. एल. खजोटिया अधीक्षक का कार्यभार संभालेंगे।

राजस्थान में शिक्षा जगत में ऐतिहासिक फैसला करने पर शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का अभिनंदन

Thar पोस्ट । आज शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी(सूचना प्रधोगिक विभाग) के ज़िला संयोजक व प्रदेश सदस्य जयदीपसिंह जावा व सहसंयोजक मनोज चौधरी ने जयपुर प्रवास के दौरान स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत।
ज़िला संयोजक जयदीपसिंह जावा ने इस मौके पर कहा कि राजस्थान सरकार ने गरीब व आमजन हर जरूरतमन्द को देखते हुये प्रदेश को शिक्षा जगत में ऐतिहासिक फैसला 348 राजकीय विद्यालय को “महात्मा गांधी” राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्य्म) में रूपान्तरित किये जाने पर राजस्थान प्रदेश के हर जरूरतमन्द को शिक्षा जगत में बहुत बड़ी सौगात मिली है। और सहसंयोजक व शहर सचिव मनोज चौधरी ने कहा जो आप ने शिक्षा की जो सोच है वो आने वाली पीढ़ी हर युग में याद रखेगा। साथ मे बिश्नाराम गोदारा, हँसराज बिश्नोई, रामनिवास गोदारा सहित अन्य शामिल रहे।


Share This News