ताजा खबरे
श्री गौर पूर्णिमा (भगवान चैतन्य महाप्रभु का आविर्भाव दिवस) पुष्प होली उत्सव 14 कोजेएनवी में फागोत्सव मनायाबीकानेर: सांखला फाटक रेलवे क्रॉसिंग के समीप अंडरपास और कोटगेट फाटक पर रेलवे अंडर ब्रिज बनेगा, मुख्यमंत्री ने दी सौगातेंविधायक श्री जेठानंद व्यास ने पूर्व मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला की भाभीजी के निधन पर जताया शोक, डागा चौक पहुंचकर जताई संवेदनाब्लॉसम स्कूल में मनाया ‌फागोत्सव **होली गीतों की प्रस्तुतिस्वास्थ्य विभाग की अंबेडकर सर्किल स्थित बेकरी पर कार्रवाई, उत्पादन बंद करने और इंप्रूवमेंट का आदेशउ.प. रेलवे महाप्रबन्धक मिले राठी, सौंपा ज्ञापन, रेलवे परिवहन से संबंधित विषयों पर की चर्चाप्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने किया मिनी आईसीयू का उद्घाटन **आचार्य तुलसी कैंसर चिकित्सालय पीबीएम में 6 व्हीलचेयर भेंटकॉलेज छात्राओं को बताए सुरक्षा के तरीकेदेश-विदेश की खास खबरें, हेडलाइंस न्यूज
IMG 20211105 100006 4 बीकानेर : रानीबाजार रेलवे अंडर पास के लिए वर्क ऑर्डर जारी, इतनी राशि होगी खर्च ! Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

पूगल रोड नवीनीकरण का टेंडर, रानी बाजार आरयूबी के कार्यादेश जारी
Thar पोस्ट, बीकानेर। मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत स्वीकृत पूगल रोड सड़क के नवीनीकरण कार्य का टेंडर तथा रानी बाजार रेलवे अंडर पास के लिए वर्क ऑर्डर जारी कर दिए गए हैं। शहर की सड़कों के नवीनीकरण और मरम्मत के संबंध में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी गई। अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) अरुण प्रकाश शर्मा ने कहा कि जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार क्षतिग्रस्त सड़कों के नवीनीकरण और मरम्मत के स्वीकृत बकाया कार्यों के टेंडर्स भी शीघ्र जारी किए जाएं, जिससे आम जन को राहत मिल सके। नगर विकास न्यास सचिव नरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि पूगल रोड नवीनीकरण के लिए 10.5 करोड़ रुपए के टेंडर किए जा चुके हैं। इसी प्रकार रानी बाजार आरयूबी के निर्माण के लिए 5.4 करोड़ रुपए के कार्य आदेश दे दिए गए हैं, कार्य शीघ्र प्रारंभ कर दिया जाएगा।
बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग, डीएमएफटी और नगर निगम की ओर से बनाए जाने वाली सड़कों की स्वीकृतियों पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता डी.पी. सोनी, नगर विकास न्यास के अधीक्षण अभियंता राजीव गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


Share This News