क्षेत्रीय और मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति का पुर्नगठन
क्षेत्रीय समिति में खाजूवाला विधायक डाॅ. विश्वनाथ मेघवाल सदस्य मनोनीत
मंडल स्तरीय समिति में कोलायत विधायक श्री अंशुमान सिंह भाटी और जिला कलक्टर होंगे सदस्य
Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा उत्तर-पश्चिम रेलवे के क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति एवं उत्तर-पश्चिम रेलवे के चारों मंडलों के मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति का पुर्नगठन किया गया है।
परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग के शासन सचिव एवं आयुक्त श्रीमती शुचि त्यागी द्वारा जारी आदेश अनुसार क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति में खाजूवाला के विधायक डाॅ. विश्वनाथ मेघवाल को राज्य विधानमंडल के प्रतिनिधि के रूप में सम्मिलित किया गया है। इस समिति में राज्य सरकार की प्रतिनिधि के रूप में जयपुर की संभागीय आयुक्त श्रीमती रश्मि गुप्ता और कृषि संगठनों एवं अन्य निकायों के प्रतिनिधि के रूप में भारतीय किसान संघ के श्री कालूराम बागड़ा को सम्मिलित किया गया है।
इसी प्रकार बीकानेर डिविजन की मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति में श्रीकोलायत विधायक श्री अंशुमान सिंह भाटी को राज्य विधानमंडल के प्रतिनिधि और जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि को राज्य सरकार के प्रतिनिधि के रूप में सम्मिलित किया गया है।
इसके अलावा जयपुर, जोधपुर और अजमेर संभाग की समितियों का पुर्नगठन किया गया है।
क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति का कार्यकाल 30 सितम्बर 2026 तक तथा मंडल स्तरीय समिति का कार्यकाल 15 अगस्त 2026 तक रहेगा। खाजूवाला विधायक डॉ मेघवाल ने बताया कि समिति की पहली बैठक 17 जनवरी को जयपुर में आयोजित होगी। इस दौरान क्षेत्र में रेल से जुड़े विभिन्न विषयों को प्राथमिकता से रखा जाएगा।