ताजा खबरे
श्रीमती सी एम मूंधड़ा चेरिटेबल ट्रस्ट ने किया डॉ. सुरेंद्र वर्मा का अधीक्षक बनने पर स्वागत अभिनंदनबैंकॉक में बीकानेर के धनाराम गोदारा को स्वर्ण और श्याम सुंदर स्वामी को सिल्वर पदकप्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्जविद्यार्थियों को मिली 6 लाख की छात्रवृत्तिअवैध खनन सामग्री परिवहन करता ट्रक किया जब्तबीकानेर सड़क दुर्घटना में 4 चिकित्सक घायल, 1 की मौतकांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन, पुतला दहननियमित उड़ान पर भारत तिब्बत सहयोग मंच ने जताया आभारहवाई सेवा : बीकानेर से दिल्ली की प्रतिदिन उड़ान शुरू, उद्गघाटन समारोह हुआसांसद हेमा मालिनी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री को भेजी चिट्ठी, कर्मचारी का तबादला किया जाए
IMG 20241023 101608 27 खाजूवाला के 40 केजेडी में अवैध खनन पाए जाने पर 46 लाख 29 हजार रुपए जुर्माना लगाया Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज जिला कलेक्टर के निर्देश पर की गई कार्रवाई। बीकानेर खाजूवाला तहसील के ग्राम 40 केजेडी में अवैध खनन पाए जाने पर जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि के निर्देशन में कार्यवाही कर 46 लाख रुपए से अधिक की राशि का जुर्माना लगाया गया है। खाजूवाला उपखंड अधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि राजस्व और खनन विभाग के अधिकारियों के संयुक्त दल द्वारा मौके पर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में दो स्थानों पर ताजा खनन के गड्ढे पाए गए, जिनकी जीपीएस से लोकेशन ली गई। जांच दल द्वारा 20 हजार रुपए कंपाउंड राशि सहित कुल 46 लाख 29 हजार 740 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। निरीक्षण के दौरान मौके पर मशीनरी वाहन औजार नहीं मिले। मौके पर हुआ खनन एमएमडीआर एक्ट 1957 की धारा 4/21 के उल्लंघन के तहत पाया गया। कार्रवाई करते हुए संबंधित के विरुद्ध जुर्माना लगाकर अवैध खनन की मौका रिपोर्ट करते हुए राजस्व अधिकारी को भिजवाए गए हैं। जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई सतत रूप से की जाएगी।


Share This News