ताजा खबरे
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकतभाजपा बीकानेर की संविधान गौरव अभियान पर संगोष्ठी बाबा साहब अमर रहे नारे के साथ निकाला पैदल मार्चराष्ट्र और समाज के निर्माण के लिए हो विद्यार्थियों का अध्ययन: विधायक व्यासएमजीएसयू में नेताजी सुभाष चंद्र बोस उद्यान का हुआ शिलान्यासबीकानेर: युवती की फर्जी आईडी बनाकर फोटो की वायरलहेरिटेज लुक में बीकानेर स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य शीघ्र होगा पूर्ण, मुसाफिरों को बेहतर सुविधाएंदेश: विदेश की प्रमुख खबरेंविधायक व्यास ने दिखाई संवेदनशीलता, घायल युवतियों को हॉस्पिटल पहुंचायामौसम फिर बदलेगा रंग, विभाग ने कही ये बातजिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भी
IMG 20220903 WA0164 केईएम रोड स्थित तीन मंजिला व्यावसायिक प्रतिष्ठान में अवैध निर्माण ध्वस्त Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने केईएम रोड स्थित तीन मंजिला व्यावसायिक प्रतिष्ठान में अवैध निर्माण की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करवाते हुए इस निर्माण को ध्वस्त करवाया।
संभागीय आयुक्त ने बताया कि शनिवार को केईएम रोड के एक प्रतिष्ठान में अवैध तरीके से बालकनी बनाए जाने की शिकायत मिली। इस शिकायत की जांच की गई तथा बालकनी का यह निर्माण नियमविरुद्ध पाए जाने पर अविलंब इसे रोकते हुए, जेसीबी मौके पर भिजवाई और अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। उन्होंने कहा कि शहर में अवैध निर्माण को किसी स्तर पर सहन नहीं किया जा सकेगा। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।


Share This News