Thar पोस्ट, न्यूज। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने केईएम रोड स्थित तीन मंजिला व्यावसायिक प्रतिष्ठान में अवैध निर्माण की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करवाते हुए इस निर्माण को ध्वस्त करवाया।
संभागीय आयुक्त ने बताया कि शनिवार को केईएम रोड के एक प्रतिष्ठान में अवैध तरीके से बालकनी बनाए जाने की शिकायत मिली। इस शिकायत की जांच की गई तथा बालकनी का यह निर्माण नियमविरुद्ध पाए जाने पर अविलंब इसे रोकते हुए, जेसीबी मौके पर भिजवाई और अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। उन्होंने कहा कि शहर में अवैध निर्माण को किसी स्तर पर सहन नहीं किया जा सकेगा। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।