ताजा खबरे
IMG 20220128 WA0035 काठमांडू में संकल्पों की अभिवंदना का शुभारम्भ * बीकानेर में व्यापारियों ने किया जिला कलेक्टर का अभिनंदन Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
Share This News

Thar पोस्ट, काठमांडू/ बीकानेर।
अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के द्वारा निर्देशित मातृहृदया साध्वी प्रमुखा श्री कनकप्रभाजी के 50वे मनोनयन अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित संकल्पों की अभिवंदना का शुभारम्भ तेरापंथ महिला मंडल काठमांडू द्वारा बड़े ही उत्साह के साथ शुरू किया गया। जिसमें लगभग 151 बहनो ने संकल्पों की आध्यात्मिक सौग़ात साध्वी प्रमुखाश्री जी को भेंट की । बहनो ने जागरूकता के साथ त्याग प्रत्याख्यान करने का संकल्प किया ।ललित मरोटी के अनुसार प्रतिदिन हर संकल्प करने की प्रेरणा बहनो को वाट्सअप समूह , एवं फेसबुक पेज के माध्यम से दी जा रही हैं साथ ही संकल्प पत्र समाज की अनेक बहनो को वितरित किये गये । अध्यक्ष श्रीमती अमिता नाहटा ने संकल्पों की अभिवंदना में संभागी सभी बहनो को धन्यवाद ज्ञापित किया । श्रीमती सरिता खटेड एवं श्रीमती सुमन सेठिया ने बहनो को त्याग प्रत्याख्यान करने की विशेष प्रेरणा दी ।मंत्री श्रीमती निशा जैन सहित अनेक महिलाओ का भरपूर सहयोग रहा ।

व्यापारियों-उद्योगपतियों ने किया कलेक्टर का बीकानेरी परम्परा के तहत सम्मान-अभिनंदन

Thar post बीकानेर। बीकानेर का औद्योगिक विकास को लेकर व्यापारियों-उद्योगपतियों के उत्थान और हित के लिए हमेशा अग्रसर-तत्पर व्यापार उद्योग मंडल का शिष्टमण्डल गुरुवार को नए कलेक्टर भगवती प्रसाद से मिला और बीकानेरी परम्परा के तहत सम्मान-अभिनंदन किया। मंडल के संरक्षक कन्हैयालाल बोथरा ने बताया कि इस अवसर पर संरक्षक नरपत सेठिया, अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़, सचिव दीपक पारीक, माईंस एसोसिएशन के जयचंदलाल डागा, अनाज मंडी के पूर्व अध्यक्ष मोहन सुराणा सहित अनेक मौजूद थे। सम्मान स्वरुप उन्हें गुलदस्ता देकर वेलकम करने के साथ-साथ ग्लेज्ड तस्वीर भेंट करते हुए शॉल ओढ़ाया व साफा पहनाया। बोथरा ने बताया कि बीते दिनों बीकानेर समिट के दौरान 15 हजार करोड़ रुपए एमओयू हस्ताक्षरित हुए उसमें प्रोग्रेस करने, नाल स्थित सिविल एयरपोर्ट पर कोटा की तर्ज पर बीकानेर को भी 58.18 हेक्टेयर भूमि नि:शुल्क उपलब्ध कराने की मांग की ताकि दिल्ली के साथ-साथ बेंगलूरु, मुम्बई, कोलकाता, गुवाहाटी जैसे महानगरों के लिए बीकानेर से हवाई सेवा शुरु हो सके। साथ ही जल्द ही ड्राईपोर्ट के लिए रेलवे द्वारा इनलेंट कंटेनर डिपो स्थापित जल्द से जल्द हो ताकि बीकानेर संभाग मुख्यालय देश के मानचित्र पर विशिष्ट पहचान बना सके। बोथरा ने कलेक्टर को दी जानकारी में बताया कि यहां से लगभग 35 हजार कंटेनर का आयात-निर्यात किया जाता है लेकिन ड्राईपोर्ट नहीं होने की वजह से कई दिक्कतें झेलनी पड़ती है। बोथरा ने कलेक्टर को बताया कि जैसलमेर के रामगढ़ इलाके से कोलायत तक गैस पाईप लाइन डॅवलप होने से सिरेमिक्स हब बनेगा बीकानेर। कलस्टर योजना के तहत कारपेर्ट बनना भी जल्द से जल्द बने ताकि यहां से रेवेन्यू मिलेगी। इसके अलावा बीकानेर के पश्चिम एरिया को मिलाकर टैक्स होलीडे लागू होने से बीकानेर का भाग्य बदल जाएगा। कलेक्टर ने मंडल के इस व्यापारियों-उद्योगपतियों के लिए महत्वपूर्ण ज्ञापन पर गौर करने का आश्वासन दिया और मंडल की इस अति महत्वपूर्ण मांग पर जल्द ही कार्रवाई कराने की बात कही।

बोथरा ने दी कलेक्टर को ‘बीकानेर’ की जानकारी

बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के संरक्षक कन्हैयालाल बोथरा ने कलेक्टर भगवती प्रसाद को बताया कि बीकानेर के रसगुल्ला, पापड़, भुजिया विश्व विख्यात है साथ ही कृषि आधारित लकड़ी शिल्प एवं फर्नीचर के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ऊनी कारपेर्ट भी विख्यात है। इसके अलावा बीकानेर एशिया की सबसे बड़ी ऊन मंडल के नाम से भी विख्यात है।

img 20220127 wa01808016012231739410659 काठमांडू में संकल्पों की अभिवंदना का शुभारम्भ * बीकानेर में व्यापारियों ने किया जिला कलेक्टर का अभिनंदन Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय

Share This News