Thar पोस्ट, काठमांडू/बीकानेर। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में तेरापंथ महिला मंडल काठमांडू के अन्तर्गत तेरापंथ कन्या मंडल द्वारा शनिवार को वृद्धजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए zoom पर कार्यशाला आयोजित की गयी। ललित मरोटी के अनुसार तेरापंथ महिला मंडल की संस्थापक श्रीमती नीता कोठारी द्वारा नमस्कार महामंत्र संगान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई ।
अध्यक्षा श्रीमती अमिता नाहटा के द्वारा सभी बहनो का स्वागत किया ।सेमिनार में दादी पोती की अनेक जोड़ियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया ।सभी दादी माँ ने अपने अनुभव एवं पोतियों ने अपनी आधुनिक जीवनशैली द्वारा अपनी अपनी बात रखी।
इस सेमिनार के माध्यम से सभी ने यह सीखा कि अनुभव और आधुनिक जीवन शैली मिला दी जाए तो जिन्दगी कितनी सुंदर एवं सरल हो जाएगी और हम जिसे रूढी समझते हैं वह हमें संस्कार लगने लगेंगी । परामर्शक श्रीमती पुखराज देवी सेठिया ने बताया आज के समय में ऐसे सेमिनार की बहुत आवश्यकता है इससे रिश्ते और करीब आते हैं एवं जो दो पीढ़ियों में दूरियां बढ़ रही है वे कम होने में सहायक होंगी।
मंत्री श्रीमती निशा जैन ने विस्तार पुर्वकहोने वाले अग्रिम कार्यक्रमों की सूचीबद्व अपने विचार रखे।
कुशल संयोजन कन्या मंडल प्रभारी श्रीमती वर्तिका नौलखा ने किया। कन्या मंडल की संयोजिका सुश्री पूजा जैन ने सभी का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन किया।