Tp न्यूज। आज बीकानेर में विप्र फाउंडेशन द्वारा 21 वे चरण में आज आयुर्वेद विभाग के सहयोग से जस्सूसर गेट के अंदर का क्षेत्र,मरुधर जिम के पास,सेटेलाइट हॉस्पिटल के उत्तर पश्चिम की गलियां,पारीक चौक,पाटा गली क्षेत्र में आयुर्वेद काढ़ा वितरण किया गया । आयुर्वेद काढ़ा वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओम प्रकाश गौड़,डॉक्टर वाचस्पति जोशी की देखरेख में बनाया गया । काढ़े का शुभारंभ विप्र फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष भंवर पुरोहित ने किया । तथा तीन अलग अलग टोलिया बनाकर विप्र महिला अध्यक्ष संतोष पारीक,महामंत्री नारायण पारीक,उपाध्यक्ष मनोज पारीक के नेतृत्व में वितरित किया गया । जिसमें सर्वश्री के सी ओझा,कार्यक्रम प्रभारी योगेश बिस्सा,छोटूलाल चुरा नवरतन तिवाड़ी,ललित तिवाड़ी,महिला महामंत्री सरला राजपुरोहित,राजुदेवी व्यास,प्रदेश महामंत्री मीना आचार्य,अनुराधा आचार्य,सुनीता पारीक,मधु शर्मा,सीमा पारीक,रेखा तिवाड़ी,कौशल्या तिवाड़ी,हेमन्त शर्मा,सुभाष पुरोहित,त्रिलोक बिस्सा,पार्षद शुशील व्यास,पूर्व पार्षद सुनील व्यास,मनोज व्यास,पूर्व पार्षद भवानी तिवाड़ी,इन्द्रचन्द तिवाड़ी का सहयोग रहा । कार्यक्रम प्रभारी योगेश बिस्सा ने बताया कि अगले शनिवार,रविवार को क्रमशः गौतम भवन,गंगाशहर, व अंत्योदय नगर,बंगला नगर में किया जाएगा । जिलाध्यक्ष राजकुमार व्यास ने कार्यक्रम को सफल बनाने पर सभी पदाधिकारियों का आभार किया।