ताजा खबरे
शिक्षा विभाग के 5005 उप प्राचार्य पदोन्नतरिडमलसर सिपाहियान् गाँव में बालिका दिवस कार्यक्रमपंचायत उप चुनाव कार्यक्रम घोषित ** खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा ने 3 करोड़ 41 लाख रुपए के विकास कार्यों का किया शिलान्यासअखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ एकीकृत में आचार्य बने अध्यक्षजिला कलेक्टर और एसपी ने किया विद्यार्थियों से संवादवन विभाग की त्वरित कार्रवाई से बची रेगिस्तानी लोमड़ी की जानबीकानेर : ऑनलाइन ठगी करने वाले अन्तर राज्य गिरोह को पकड़ाखास खबर : एक नज़र- Headlinesबीकानेर : सड़क हादसे में दो की मौतबीकानेर में शुक्रवार को करीब 4 घंटे बिजली बंद रहेगी, परकोटे के भी इलाके शामिल
IMG 20200914 WA0271 20 से अधिक बूथों पर काढा वितरण Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। आज कोरोना की रोकथाम के लिए विप्र फाउंडेशन ने 20 से अधिक बूथों पर संभाली व्यवस्था आयुर्वेदिक काढ़े का किया वितरण।आयुर्वेद विभाग राजस्थान सरकार व विप्र फाउंडेशन बीकानेर द्वारा आयोजित आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण कार्यक्रम का सफल संचालन जारी है प्रदेश अध्यक्ष भँवर पुरोहित ने जानकारी देते हुए बताया कि बीकानेर में 20 से अधिक बूथों पर विप्र फाउंडेशन के सिपाही कार्यरत है सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक चलने वाले शिविर में कोरोना रोकथाम हेतु यह सरकारी कार्यक्रम का मॉडल राजस्थान में बीकानेर शहर में लागू किया गया है आपको विदित होगा विप्र फाउंडेशन बीकानेर इकाई गत तीन माह से यह अभियान जिला अध्यक्ष श्री राजकुमार व्यास के नेतृत्व में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में योजनाबद्ध तरीके से 21 चरणों के माध्यम से 20 हजार से अधिक नागरिकों को काढ़ा पिलाया गया – काढ़े के लाभदायक नतीजों को देखते हुए आयुर्वेद विभाग राजस्थान ने यह प्रयोग पूरे बीकानेर में मॉडल के रूप में लागू किया है यह शिविर आगामी दो दिन और जारी रहेगा पूरे बीकानेर मे 200 से अधिक बूथों पर प्रशासन और अन्य सामाजिक संगठन भी कार्यरत है।कार्यक्रम प्रभारी योगेश बिस्सा ने बताया कि लंबे समय से चल रहे इस अभियान में विप्र फाउंडेशन मुख्य संगठन,महिला प्रकोष्ठ, युवा प्रकोष्ठ सहित प्रमुख कार्यकर्ताओं का सहयोग से सफल संचालन हो रहा है विप्र कार्यकर्ताओं के बूथ जहां पर आयुर्वेद विभाग का काढ़ा वितरण में सहयोग हेतु ये पदाधिकारी ड्यूटी निभाते हुवे । 14 सितम्बर रघुनाथसर कुआँ बूथ के सी ओझा,छोटूलाल चुरा,गिरिराज पुरोहित तथा सुपरविजन अशोक किराडू । 14 सितम्बर 406 नागरिकों ने काढ़ा पिया । बेसिक कॉलेज बूथ नरेश ओझा,गिरिराज कल्ला जी सुपरविजन दिनेश ओझा । काढ़ा 260 नागरिकों ने पिया । अजित फाउंडेशन(मुलसा फुलसा कोटड़ी) बूथ – रज्जत शर्मा टीम सुपरविजन कैलाश आचार्य एनडी मॉडर्न स्कूल बूथ मीना आचार्य,महानन्द व्यास,अनिल आचार्य सुपरविजन रमेश उपाध्याय मरुणायक बगेची शितलागेट बूथ जितेंद्र भादाणी,अनुराधा आचार्य,दीपक व्यास सुपरविजन राजकुमार व्यास काढ़ा पीया 426 लाली बाई पार्क बूथ शिवकुमार व्यास,शिवशंकर व्यास
सुपरविजन नारायण पारीक मुरलीधर कॉलोनी बूथ विनोद सोनी,पवन राठी,भूपेंद्र चौधरी सुपरविजन योगेश बिस्सा नत्थूसर बास बूथ मुकुंद ओझा,सरला राजपुरोहित,सीमा पारीक,सुभाष पुरोहित सुपरविजन संतोष पारीक आदि ने प्रमुख रूप से सहयोग किया।


Share This News