ताजा खबरे
IMG 20250120 WA0020 हिरण के बच्चे को जंगली कुत्तों से बचाकर किया वन विभाग को सुपुर्द Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। घायल पशु पक्षी के लिए नि:स्वार्थ भाव से सेवा करने वाली परमार्थ सेवा समिति ने सोमवार को एक हिरण के बच्चे को जंगली श्वानो से बचाकर रेस्क्यू किया और उसे पब्लिक पार्क स्थित वन विभाग के जंतुआलय में वहां के कर्मचारी सीताराम स्वामी को सुपुर्द कर दिया। समिति के अध्यक्ष अविनाश व्यास “श्रीधर” ने बताया कि सरेह नथानिया गोचर में सैकड़ों की तादात में जीव है जिसमें मुख्य रूप से हिरन, गौ माता, लोमड़ी, नील गाय विचरण करते है।

समिति नित्य गोचर में गायों की खेलियों में जल डलवाने का काम करती है ताकि जीवो की प्यास बुझाई जा सके। उसी दौरान आज भी हमारे टैंकर ड्राइवर जेठमल जी पुरोहित जल लेकर जा रहे थे तभी उन्होंने देखा की हिरण के बच्चे पर झुंड में कुत्ते पीछे पड़े थे, बच्चा असहाय स्थिति में गिर पड़ा , जेठमल जी ने तुरंत कुत्तों को खदेड़ा और हिरण को बचाया और उसकी मां को भी ढूंढने का प्रयास किया लेकिन मां के नहीं मिलने पर समिति द्वारा वन विभाग के हेल्प लाइन नंबर पर बात कर उसे पब्लिक पार्क स्थित जंतुआलय को सुपुर्द कर दिया गया जिसमें समिति के अशोक पुरोहित और गौतम पुरोहित का सहयोग रहा।

समिति अध्यक्ष ने बताया कि सरेह नथानिया गोचर भूमि क्षेत्रफल में काफी बड़ी है और उतनी ही बड़ी संख्या में यहां वन्य पशु पक्षी भी मौजूद हैं ऐसे में यहां जंगली कुत्ते जीवो का शिकार करते है जिसके परिणाम स्वरूप इन जंगली जीवों की संख्या कम होती जा रही है और यह समय बीकानेर के समस्त गोचर भूमि की समस्या है। ऐसे में सरकार और प्रशासन को गोचर भूमि से इन आतंकी कुत्तों को बाहर निकालकर इन जंगली कुत्तों के लिए एक अलग से शेल्टर बनाकर उसमें छोड़ा जाना चाहिए जहां इनके भोजन जल की व्यवस्था हो तभी गोचर में गौ माता और जंगली जीवों का संरक्षण संभव है।


Share This News