ताजा खबरे
देश: विदेश की प्रमुख खबरेंविधायक व्यास ने दिखाई संवेदनशीलता, घायल युवतियों को हॉस्पिटल पहुंचायामौसम फिर बदलेगा रंग, विभाग ने कही ये बातजिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविरअनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितराजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफर
IMG 20210913 125528 36 नि:शुल्क न्यूरो एंड स्पाइन परामर्श शिविर 2 को * पत्रकार खेलकूद शुरू ** गोकुल सर्किल भागवत कथा में झांकियों की प्रस्तुति ***ग्रामीण हाट में मेला 7 से Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर के निजी चिकित्सा क्षेत्र में आधुनिक तकनीक के साथ-साथ उच्च गुणवत्तापरक चिकित्सा सेवाओं में अभी हाल ही के दौर में एक नया नाम जुड़ा है और वह है डॉ. संजीव छाबड़ा का। डॉ. संजीव छाबड़ा पेशे से एक न्यूरो सर्जन है और कोलकाता पीजीआई जैसे देश के प्रतिष्ठित संस्थान से आपने न्यूरो सर्जरी में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। पिछले 3 महीने से डॉक्टर संजीव छाबड़ा बीकानेर शहर की श्रेष्ठतम निजी अस्पताल कोठारी हॉस्पिटल में अपनी निर्बाध सेवाएं दे रहे हैं।

अपनी उत्कृष्ट सेवाएं इस शहर को प्रदान करने के सिलसिले में डॉक्टर छाबड़ा अलग-अलग समय पर अलग-अलग तरह के न्यूरो सर्जरी संबंधित परामर्श शिविर का आयोजन करते रहते हैं। इस बार रविवार 2 जनवरी 2022 को न्यूरो केयर क्लिनिक सी-63, सादुलगंज, मेडिकल चौराहे के पास स्थित क्लीनिक पर सेठ ताराचंद जी छाबड़ा की पुण्यतिथि के अवसर पर एक विशाल नि:शुल्क न्यूरो एंड स्पाइन परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर सुबह 11:00 बजे से लेकर शाम को 4:00 बजे तक क्रियान्वित होगा इस दौरान परामर्श लेने वाले सभी तरह के मरीज हो उसे किसी भी प्रकार की कोई भी फीस नहीं ली जाएगी साथ ही साथ मरीजों को उनकी बीमारी के लिए अच्छे से काउंसल भी किया जाएगा।डॉ. संजीव छाबड़ा के पास एक्सीडेंट से छतिग्रस्त सिर एवं रीड की हड्डी की सर्जरी, स्लिप डिस्क एवं ब्रेन हेमरेज का इलाज एवं सर्जरी, ब्रेन टयूमर एवं स्पाइन ट्यूमर का इलाज एवं सर्जरी, नस फटने से दिमाग में खून के जमाव की सर्जरी, ब्रेन एवं रीढ़ की टीबी एवं कैंसर का इलाज, फंक्शनल न्यूरोसर्जरी एवं एंडोस्कोपिक न्यूरो सर्जरी, गर्दन का दर्द एवं साइटिका का दर्द, नसों और मांसपेशियों की बीमारी का इलाज, ब्रेन एवं रीढ़ की हड्डी में दर्दनाक चोट का इलाज, मस्तिष्क एवं रीढ़ की हड्डी की जन्मजात विकृतियां, आंखों की रसौली के ऑपरेशन, सिर में पानी भरना, दिमागी बुखार, माइग्रेन, पुराना सिर दर्द आदि के उच्च गुणवत्तापरक मानकों पर आधारित एवं नवीनतम तकनीक से समावेशित उपचार उपलब्ध हैं।

Thar पोस्ट, बीकानेर। बीकानेर प्रेस क्लब के तत्वाधान में पत्रकार खेलकूद सप्ताह का मंगलवार को आगाज हुआ। सप्ताह का शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी डी पी पच्चीसिया,व्यवसायी रामरतन धारणिया,सूचना एवं जनसंपर्क के सहायक निदेशक हरिशंकर आचार्य व जार के प्रदेशाध्यक्ष हरिबल्लभ मेघवाल रहे। जिन्होंने खिलाडिय़ों से परिचय लिया। पहले दिन बैडमिन्टन के 8 मुकाबले खेले गये। जिसमें लक्ष्मण राघव ने दिनेश गुप्ता को 15-4,15-2,अनुराग हर्ष ने मुकेश पुरोहित को 15-13,15-7,अजीज भुट्टा ने केशव खत्री को 15-3,15-2,शिव भादाणी ने त्रिभुवन रंगा को 15-9,15-12,सुमित व्यास ने दिनेश जोशी को15-9,15-11,गिरीश श्रीमाली ने मुकुंद खण्डेलवाल को 15-10,15-01,अनिल रावत ने कु शाल सिंह को15-7,15-9,नितिन खत्री ने विमल छंगाणी को 15-8,15-3 पहले दौर के मुकाबले जीतकर अगले राउण्ड में प्रवेश किया। अध्यक्ष जयनारायण बिस्सा ने बताया कि बुधवार को बैडमिन्टन के सेमीफाइनल मुकाबले के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले होंगे। साथ टीटी के मैच खेले जाएंगे। मैच में रैफरी की भूमिका राजेश ओझा,बलदेव रंगा व हर्षित ने निभाई। इस मौके पर वरिष्ठ श्याम मारू,भवानी जोशी,कमलकांत शर्मा,रमजान मुगल,मुकेश पूनिया,नौशाद अली,गुलाम रसूल,नरेश मारू,आर सी सिरोही,विवेक आहूजा,घनश्याम स्वामी आदि भी मौजूद रहे।

img 20211228 wa00771824321301414395198 नि:शुल्क न्यूरो एंड स्पाइन परामर्श शिविर 2 को * पत्रकार खेलकूद शुरू ** गोकुल सर्किल भागवत कथा में झांकियों की प्रस्तुति ***ग्रामीण हाट में मेला 7 से Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Thar पोस्ट, बीकानेर। गोकुल सर्किल स्थित सुरदासाणी बगीची में चल रही स्वर्गीय दुर्गा देवी चुरा की पावन स्मृति में भागवत कथा आज भक्ति के चरम स्तर तक पहुंच गई। एक से बढ़कर एक जीवंत झांकियां प्रस्तुत की गई जिसमें पंडाल तो छोटा बड़ा ही भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। महाराज श्री मुरली मनोहर व्यास जी ने राम अवतार, श्री कृष्ण अवतार का पावन प्रसंग सुनाया तो पहले परिवेश राममय और कृष्णमय हो गया। राम दरबार की सजीव झांकियां प्रस्तुत की गई जिसमें श्रीराम की स्तुति एवं आरती की गई फिर नंद उत्सव का भव्यतम आयोजन हुआ। भागवतप्रेमी कथा रस में डूब गए। सभी पर पुष्प वर्षा की गई तो वातावरण सुरभित हो गया। विभिन्न प्रकार की टॉफी बांटी गई। पंडाल के बाहर तक आज व्यवस्था करनी पड़ी। यानी पंडाल आज छोटा पड़ गया। भगवान राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, हनुमान, जामवंत की झांकियां प्रस्तुत की गई। साथ ही श्री राम और वामन अवतार की भी झांकियां सजाई गई। शाम 7:00 बजे तक चली कथा में समाज के प्रबुद्ध जनों द्वारा आरती की गई।

img 20211228 wa01464982057571456710032 नि:शुल्क न्यूरो एंड स्पाइन परामर्श शिविर 2 को * पत्रकार खेलकूद शुरू ** गोकुल सर्किल भागवत कथा में झांकियों की प्रस्तुति ***ग्रामीण हाट में मेला 7 से Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

सात जनवरी से आयोजित होगा संभाग स्तरीय अमृता हाट मेला
Thar पोस्ट , बीकानेर, 28 दिसंबर। संभाग स्तरीय अमृता हाट मेला 7 से 13 जनवरी तक जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित ग्रामीण हाट में आयोजित किया जाएगा। मेले के आयोजन की तैयारियों के लिए मंगलवार को संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
संभागीय आयुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक के दौरान मेहरा ने कहा कि महिला स्वयं सहायता समूहों को आर्थिक संबल देने के उद्देश्य से महिला अधिकारिता विभाग द्वारा आयोजित होने वाले इस मेले को पहली बार अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव के साथ जोड़ा जा रहा है। यह एक अनूठी पहल है। इससे अमृता हाट मेले में देशी-विदेशी पर्यटक भी शामिल हो सकेंगे तथा मेले के उत्पादों को भी व्यापक तौर पर बाजार मिल सकेगा।
लगाई जाएगी 100 स्टॉल्स
संभागीय आयुक्त ने बताया कि मेले में प्रदेश के सभी जिलों से महिला स्वयं सहायता समूह शामिल होंगे। मेले में स्वयं सहायता समूहों की लगभग 100 स्टॉल्स लगाई जाएंगी। सरकारी विभाग भी इसमें शामिल होंगे। उन्होंने मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने, मेडिकल टीम नियुक्त करने, मेले से पूर्व साफ-सफाई, भोजन, विद्युत आपूर्ति सहित समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही कहा कि कोविड-19 की संक्रमण की आशंका के मद्देनजर मेले के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित की जाए। मास्क, सैनिटाइजर आदि की पूरी व्यवस्था हो।
परंपरागत लघु उद्योगों से जुड़ी समूहों को करें शामिल- मेहता
जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि इस आयोजन में बीकानेर के परंपरागत लघु उद्योगों से जुड़े स्वयं सहायता समूहों को बुलाया जाए। साथ ही परंपरागत कला से जुड़े आसपास के स्वयं सहायता समूहों को भी आयोजन में शामिल किया जाए। जिला कलेक्टर ने आयोजन से पूर्व सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि पर्यटन विभाग उत्सव में आने वाले पर्यटकों को इस मेले के बारे में सूचित करते हुए उनके भ्रमण के लिए अलग से व्यवस्था करवाएं। मेहता ने कहा कि मेले में एनआरसीसी, स्वामी केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय के प्रोडक्ट भी शामिल करें। अमृता हाट मेला सफल रहे, इसके लिए सभी अधिकारी गंभीरता से कार्य करें।
महिला अधिकारिता उपनिदेशक मेघा रतन ने मेले की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी और बताया कि 7 से 13 जनवरी तक आयोजित होने वाले मेले के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।
बैठक में पुलिस अधीक्षक योगेश यादव, नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश, जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा, जिला रसद अधिकारी भागुराम महला, सीएमएचओ डॉ. बी. एल. मीना, पर्यटन विभाग के उपनिदेशक भानू प्रताप ढाका सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


Share This News