ताजा खबरे
राजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंपबिजली बंद रहेगीअश्लीलता फैलाने वाले मामले में शिक्षिका व शिक्षक बर्खास्त, शिक्षा विभाग की कार्रवाईबाइक रैली बुधवार को ** मंत्री गोदारा बुधवार को विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण, शिलान्यास
IMG 20211106 100016 42 पत्रकार खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 25 से Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट। बीकानेर प्रेस क्लब के तत्वाधान में पत्रकार खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। 25 से 31 दिसम्बर तक आयोजित सप्ताह में किक्रेट,बैंडमिन्टन व टेबल टेनिस प्रतियोगिताएं होगी। इसके अलावा 100 मीटर दौड़ का आयोजन भी किया जाएगा। अध्यक्ष जयनारायण बिस्सा ने बताया कि तनाव भरे कामकाज के बीच पत्रकार साथियों के लिये खेलकूद का आयोजन एक सुकून देने वाला आयोजन होगा। जिसको लेकर तैयारियां चल रही है। उन्होंने बताया कि 23 दिसम्बर को आयोजन को लेकर गंगा थियेटर हॉल में बैठक रखी गई है। जिसमें प्रतियोगिताओं के मैच की टाई निकाली जाएगी। विजेता व उपविजेता टीमों को आकर्षक पुरूस्कारों के साथ मैन ऑफ द मैच,मैन ऑफ द सीरीज के पुरस्कार भी दिये जाएंगे। बिस्सा ने बताया कि इससे पहले भी 2015 में खेलकूद सप्ताह का आयोजित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि जल्द ही पत्रकारों के स्वास्थ्य जांच व बीमा योजना को लेकर भी शिविर लगाएंगे जाएंगे।


Share This News