Tp न्यूज़, बीकानेर।
टाइम्स ऑफ राजस्थान सप्ताहिक अख़बार के संस्थापक- संपादक, पत्रकारिता के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने वाले, बेबाक, खरी एवं तथ्यपरक समाचारों के प्रति हमेशा सजग रहने वाले बीकानेर नगर के लाड़ले, आपके और हमारे आत्मिक जिन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में कईं पीढ़ियों को संस्कारित किया। ऐसे समर्पित पत्रकार की स्मृति को रचनात्मक एवं सकारात्मक तरीके से स्मरण करने से साथ-साथ बीकानेर नगर के पत्रकार एवं साहित्यकारो का मान-सम्मान अर्पित करने के पावन उद्ेश्य से स्व. भटनागर कि स्मृति में एक संस्थान इस बाबत सृजनशील है। इसी संदर्भ वरिष्ठ पत्रकार स्व. अभय प्रकाश भटनागर स्मृति संस्थान, बीकानेर संस्थान की एक बैठक सचिव सरोज भटनागर की अध्यक्षता में ई-तकनीक के माध्यम से आज आयोजित की गई। इस बैठक में गतवर्ष कि भांति ही स्व. भटनागर की स्मृति में बीकानेर के दो पत्रकारों अशोक माथुर एवं बाबू सिंह कच्छावा एवं दो साहित्यकारों में सरल विशारद एवं डाॅ. मदन सैनी का सम्मान संस्था द्वारा आगामी 20 जनवरी 2021 को अर्पित किया जाएगा।
स्मृति संस्थान की सचिव सरोज भटनागर ने बताया कि सम्मान समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार-इतिहासविद् डाॅ. भंवर भादाणी करेगें, तो मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार जैन लूणकरण छाजेड़ होंगे एवं समारोह के विशिष्ठ अतिथि समाजसेवी नेमचंद गहलोत होंगे। समारोह का सयोजन वरिष्ठ कथाकार कमल रंगा करेंगे। सम्मान समारोह नागरी भंण्डार परिषर में प्रातः 11 बजे आयोजित होगा। सम्मानित होने वाली चारो विभूतियों को संस्थान द्वारा अभिन्नदन-पत्र, प्रतीक चिन्ह, शाॅल, श्रीफल आदि अर्पित कर सम्मानित किया जाएगा
आज की ई-बैठक में एडवोकेट पारसनाथ सिद्ध एवं शांति लाल सुराणा इंजि. निलय, डाॅ. कनिका सोलंकी, डाॅ. विपीन आनंद, कमल रंगा, शिवाजी आहुजा, बुनियाद हुसैन, जे.पी. व्यास रमेश सुराणा एवं अली अकबर सहित संस्थान के सभी पदधिकारीयों एवं संरक्षक-परामर्श मंडल के सदस्यों ने सर्वसमति से आयोजन और उसके विभिन्न पक्षो पर चर्चा करते हुए उपरोक्त निर्णय लिए गए।