ताजा खबरे
कुलपति अब ‘कुलगुरु’ कहलायेंगे, विधानसभा में विधेयक पारितपेड़ीवाल बने निर्विरोध अध्यक्ष, झंवर सचिव और चांडक कोषाध्यक्ष बनेपत्तियो में विखण्डन और जड़ में होता है एकाग्रता का भावः आचार्य मनोज दीक्षितबिजली बंद रहेगी, 3 घंटे असर रहेगानहरबंदी को लेकर जलदाय विभाग एवं जल संसाधन विभाग की तैयारी के संबंध में चर्चाप्रदेश में 525 उचित मूल्य की दुकान खोलने की निविदा जारी – खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्रीराजस्थान के कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति के खिलाफ जांच कमेटी गठित, 15 दिन में रिपोर्ट सौंपनी होगीसांखला की चौथी पुण्यतिथि पर त्रिभाषा एकल काव्य पाठ एवं साहित्यकार सम्मान समारोह 21 कोबीकानेर में सड़क दुर्घटना में तीन की मौतहेडलाइंस, देश : विदेश की खबरों पर एक नज़र
IMG 20241023 101608 91 राजस्थान के कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति के खिलाफ जांच कमेटी गठित, 15 दिन में रिपोर्ट सौंपनी होगी Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। राजस्थान के कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर के कुलपति प्रो. अरुण कुमार के खिलाफ मिली शिकायतों की जांच के लिए राज्यपाल एवं कुलाधिपति हरिभाऊ बागडे़ ने जांच कमेटी का गठन किया है। राज्यपाल ने बुधवार को आदेश जारी कर इस हाई पॉवर कमेटी को 15 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है।

राजभवन की ओर से जारी आदेश के अनुसार जांच कमेटी में निम्नलिखित सदस्य शामिल किए गए हैं:

डॉ. प्रतिभा सिंह, संभागीय आयुक्त, जोधपुर (अध्यक्ष)

अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, जोधपुर (सदस्य)

डॉ. बी.एस. जोधा, प्राचार्य, डॉ. सम्पूर्णानन्द मेडिकल कॉलेज, जोधपुर (सदस्य)

दलबीर सिंह दद्दा, कुलसचिव, एमबीएम विश्वविद्यालय, जोधपुर (सदस्य)

दशरथ कुमार सोलंकी, अतिरिक्त निदेशक, स्थानीय निधि अंकेक्षण विभाग, जोधपुर (सदस्य)


Share This News