


Thar पोस्ट न्यूज। राजस्थान के कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर के कुलपति प्रो. अरुण कुमार के खिलाफ मिली शिकायतों की जांच के लिए राज्यपाल एवं कुलाधिपति हरिभाऊ बागडे़ ने जांच कमेटी का गठन किया है। राज्यपाल ने बुधवार को आदेश जारी कर इस हाई पॉवर कमेटी को 15 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है।



राजभवन की ओर से जारी आदेश के अनुसार जांच कमेटी में निम्नलिखित सदस्य शामिल किए गए हैं:
डॉ. प्रतिभा सिंह, संभागीय आयुक्त, जोधपुर (अध्यक्ष)
अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, जोधपुर (सदस्य)
डॉ. बी.एस. जोधा, प्राचार्य, डॉ. सम्पूर्णानन्द मेडिकल कॉलेज, जोधपुर (सदस्य)
दलबीर सिंह दद्दा, कुलसचिव, एमबीएम विश्वविद्यालय, जोधपुर (सदस्य)
दशरथ कुमार सोलंकी, अतिरिक्त निदेशक, स्थानीय निधि अंकेक्षण विभाग, जोधपुर (सदस्य)