ताजा खबरे
श्रीडूंगरगढ़, कीतासर और गुसाईंसर अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षणपीबीएम : नेत्र रोग एवं ईएनटी विभाग की खामियों के शीघ्र समाधान हेतु डॉ सोनी ने अधिकारियों को दिए निर्देशकलेक्ट्रेट का घेराव कर किया प्रदर्शनबिजली बंद रहेगी, ये इलाके रहेंगे बाधित26 पर्यटकों की मौत, पहलगाम में आतंकी हमलाभीषण गर्मी में दानदाताओं द्वारा जिला अस्पताल मेडिसिन विभाग में एसी कूलर भेंटजेल अधीक्षक का बीकानेर जिला उद्योग संघ ने किया अभिनंदनबीकानेर की प्रति विधानसभा के लिए 15 करोड़ रुपये, बारिश से पहले सुधरेंगी सड़केंबीकानेर : नोखा नगर पालिका अध्यक्ष बने निर्मल कुमार भूराबीकानेर के इस टावर की दुकान में लगी आग, बड़ा हादसा टला
IMG 20231123 090506 42 बीकानेर को भी मिले प्राधिकरण का दर्जा Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। राजस्थान में बीकानेर जिला अन्य प्रमुख जिलों से लगातार बीकानेर पिछड़ रहा है। बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं सचिव वीरेंद्र किराड़ू ने मुख्यमंत्री भजनलाल विधायक जेठानंद व्यास एवं सिद्धि कुमारी को अजमेर व उदयपुर की तर्ज पर बीकानेर नगर विकास न्यास को भी बीकानेर विकास प्राधिकृत बनाने की घोषणा बाबत पत्र भिजवाया । पत्र में बताया गया कि बीकानेर शहर की आबादी 10 लाख से भी ज्यादा की है लेकिन आज तक यहाँ के नगर विकास न्यास के स्वरुप को और अधिक विस्तृत करने की और कोई विशेष प्रयास नहीं किये गये जबकि इसके विपरीत अजमेर व उदयपुर जो कि बीकानेर से छोटे शहर है इनको भी प्राधिकृत घोषित किया हुआ है जबकि बीकानेर में न्यास के पास विकास के लिए 10000 बीघा भूमि भी उपलब्ध है। जिसको प्राधिकृत घोषित कर शहर के विकास के लिए उपयोग में लिया जा सकता है।

बीकानेर घनी आबादी वाला शहर होने के कारण यहाँ न्यास से संबंधित कार्यो की भरमार भी ज्यादा रहती है अतः नगर विकास न्यास को बीकानेर विकास प्राधिकृत घोषित किये जाने के बाद उच्च अधिकारियों की नियुक्ति व आवश्यक स्टाफ की अधिकता से आम जनता के कार्य भी आसानी से संपादित किये जा सकेंगे और बीकानेर का चहुंमुखी विकास भी हो सकेगा।


Share This News