ताजा खबरे
लेखकीय मन की परिपक्वता को दर्शाते हैं ‘अनहदनाद’ के गीत: डॉ. गुप्त  **कवि चौपालवार्षिकोत्सव में होली उत्सव नृत्य नाटिका व अन्य आयोजनजयनारायण व्यास कॉलोनी में लगाया शिविरबीकानेर में 21वां दीक्षांत समारोह सोमवार 24 फरवरी कोतीन छात्राओं की मौत का मामला, नोखा से बीकानेर तक ग्रामीणों का पैदल मार्चसात दिन में हटानी होंगी दुकानें, बीकानेर विकास प्राधिकरण ने दिया नोटिसपूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी देश की अमूल्य धरोहर – स्वामी सुमेधानंदपदमश्री अली-गनी का अभिनंदनबीकानेर के बड़े हिस्से में बिजली बंद रहेगी, दिनभर बाधितविधायक श्री जेठानंद व्यास ने बीकानेर में आयुष शिक्षा निदेशालय स्थापित करने की रखी मांग
Screen Shot 2020 08 19 at 5.45.42 PM 200 संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेट 29 को,14 केन्द्रों पर होगी आयोजित Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। राज्य के कृषि विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 (जेट) 29 सितम्बर को जिला मुख्यालय के 14 परीक्षा केन्द्रों पर दोपहर 12 से दो बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा में कुल 3 हजार 283 परीक्षार्थी भाग लेंगे। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह ने शनिवार को परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा 14 केन्द्रों पर 14 आब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं तथा 5 फ्लाइंग स्क्वाॅड गठित किए गए हैं। परीक्षा के दौरान आवश्यक पुलिस जाब्ता पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा की जाएगी।
कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डाॅ. योगेश शर्मा को परीक्षा समन्वयक एवं डाॅ. नरेन्द्र पारीक को सहायक समन्वयक नियुक्त किया गया है। परीक्षा का आयोजन कृषि विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा करवाया जा रहा है। विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट ए.यू.कोटा डाॅट ओ.आर.जी. पर जारी कर दिए हैं। परीक्षार्थी इसे डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों का प्रवेश प्रातः 9 बजे प्रारम्भ हो जाएगा तथा प्रातः 11ः30 बजे परीक्षा केन्द्र बंद कर दिए जाएंगे। इसके बाद किसी को भी परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
कुलपति ने बताया कि परीक्षा केन्द्र में प्रवेश से पहले परीक्षार्थी को कृषि विश्वविद्यालय, कोटा की ओर से नया मास्क उपलब्ध करवाया जाएगा तथा परीक्षार्थी द्वारा पूर्व में लगाया गया मास्क उतरवा दिया जाएगा। परीक्षा केन्द्र पर हैण्ड सेनेटाइजर की व्यवस्था भी रहेगी। परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों को छह फुट की दूरी पर बिठाया जाएगा तथा एक कक्ष में अधिकतम 12 परीक्षार्थी होंगे। उन्होंने बताया कि थर्मल स्केनिंग के दौरान यदि किसी परीक्षार्थी के शरीर का तापमान 100 डिग्री या इससे अधिक पाया जाता है तो उसे अलग आइसोलेशन कक्ष में बैठाया जाएगा।


Share This News