Thar पोस्ट। जैसलमेर। बुधवार- विप्र फाउंडेशन,बीकानेर के आह्वान पर और नहर कर्मचारियों/अधिकारियों के सहयोग से आज इंदिरा गांधी नहर परियोजना कॉलोनी,जैसलमेर के प्रथम श्रेणी विश्राम गृह परिसर में श्रमशक्ति के माध्यम से श्रमदान किया गया । विप्र फाउंडेशन बीकानेर के जिलाध्यक्ष एवं मुख्य लेखाधिकारी कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया की श्रमशक्ति के माध्यम से विश्राम गृह परिसर में जमा कचरे को सफाई करके उठाया गया । इस अवसर पर श्री मोहन खत्री,सहायक लेखाधिकारी प्रथम,कनिष्ठ अभियंता ने कहा कि अगर इसी तरह अगर सारे कर्मचारी/अधिकारी महीने में एक बार कलम के साथ साथ 2 घण्टे भी श्रमशक्ति का उपयोग करे तो स्वच्छ भारत मिशन को निश्चित रूप से बल मिलेगा । आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री त्रिलोक बिस्सा,सहायक लेखाधिकारी,केंद्रीय लोक निर्माण विभाग,जैसलमेर,दिनेश पालीवाल,कनिष्ठ अभियंता,भेरूलाल गोंड,इंटक नेता,गोरधन आचार्य,चितेश खड़गावत,जेठाराम गोंड,शैतानसिंह,हेमन्त सोनी,सुरेशपाल सिंह,वीरेंद्र सिंह चौहान,मुख्तियार अली,विष्णु लाल मीणा,प्रदीप सिंह,उदाराम,मूलाराम,रहमत तुल्ला,रामगोपाल,ओमप्रकाश,रूपाराम,नखताराम,मदनलाल,खिवराजसिंह,गोमसिंह,बाबुदान चारण का सहयोग रहा । श्रमदान सुबह 8 से 9 बजे तक किया गया । श्री व्यास ने बताया कि अगले 2-3 दिनों बाद एक श्रमदान दूसरे भाग में किया जाएगा ।