ताजा खबरे
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 165 ग्राम पंचायत के सरपंच का निलंबन, तेज़ी से वायरल हुई न्यूज़ Bikaner Local News Portal जैसलमर
Share This News

Thar पोस्ट। राजस्थान प्रदेश की सबसे धनी ग्राम पंचायत रामदेवरा है। यहाँ के सरपंच समंदर सिंह तंवर का निलंबन सुर्खियों में है। जोधपुर संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा ने आदेश जारी करके निलंबित कर दिया है संभागीय आयुक्त के आदेश में सरपंच के विरूद्ध विचाराधीन विभागीय जांच के अध्ययधीन राजस्थान पंचायतराज अधिनियम 1994 की धारा 38 (4) के तहत का हवाला देकर निलंबित किया है। भाजपा के सक्रिय नेता समंदरसिंह तंवर को सरपंच पद से निलंबित करने से परमाणु नगरी की राजनीति में चर्चा का विषय बना हुआ है जमीन विवाद को लेकर पोकरण थाना परिसर में दलित वर्ग के युवक गिरधारीलाल भील ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया था, जिसकी उपचार के दौरान जोधपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने नामजद सरपंच सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया था।


Share This News