Thar posts न्यूज़। कोरोनाकाल में अँधेरा झेल रहे पर्यटन जगत में फिर से आशा की किरण दिखी है। न केवल जैसलमेर में बल्कि पश्चिमी राजस्थान के पर्यटन कारोबारियों में उत्साह है। कोरोना काल में सरकार द्वारा स्थगित किए मरु महोत्सव के आयोजन के लिए सरकार ने हरी झंडी दिखा दी है और एक बार फिर जैसलमेर में विश्व विख्यात मरू महोत्सव का आयोजन होगा। जिला कलेक्टर आशीष मोदी की पहल पर राज्य सरकार ने आदेश देते हुए आने वाली 25 से 27 फरवरी तक मरू महोत्सव का आयोजन करवाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है
हालांकि विदेशी सैलानी कम ही दिखेंगे। लेकिन भारत के अनेक राज्यों से देशी पर्यटक पहुँचते हैं। जैसलमेर में हर वर्ष अंतराष्ट्रीय मरु महोत्सव का आयोजन फरवरी माह में किया जाता है। कोरोना काल के चलते सरकार ने प्रदेश भर में पर्यटकों के लिए आयोजित होने वाले सभी मेलों और त्योहारों का आयोजनों पर रोक लगा दी थी। मार्च तक सभी मेलों पर अस्थाई रोक लगा दी थी। लेकिन
जिला कलेक्टर आशीष मोदी की पहल पर और उनके द्वारा भेजे प्रस्ताव पर राज्य सरकार ने सकारात्मक कदम उठाते हुए इस बार निरस्त किए डेजर्ट फेस्टिवल को जारी रखने का आदेश जिला कलेक्टर आशीष मोदी को भेजा और कहा कि बढ़िया तरीके से डेजर्ट फेस्टिवल का आयोजन करवाया जाए। अब डेजर्ट फेस्टिवल आगामी 25 फरवरी से 27 फरवरी तक आयोजित होगा। इसमें कई रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन होगा साथ ही रेत के टीलों पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा। आपको बता दें कि राजस्थान में पर्यटन मेलों का आगाज प्रतिवर्ष बीकानेर में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव से होता है। लेकिन इस बार यह आयोजन नहीं हुआ। जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल से पर्यटन मेलों की शुरुआत हो रही है।