ताजा खबरे
IMG 20231123 090506 78 टेस्ट ट्यूब बेबी इलाज का खर्च उठाएगी सरकार! IVF को सरकारी योजना में लिया जाएगा Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट। राजस्थान में टेस्ट ट्यूब बेबी इलाज का खर्च भी अब सरकार उठाएगी। इसकी कवायद शुरू की गई है। नि:संतान दंपतियों के इलाज टेस्ट ट्यूब बेबी में आने वाले भारी खर्च से उन्हें जल्द ही मुक्ति मिल सकती है। सरकार विट्रो फर्टिलाइजेशन यानी आईवीएफ तकनीक से उपचार को मुख्यमंत्री चिरंजीवी और आयुष्मान भारत योजना में शामिल करने की तैयारी कर रही है।

विट्रो फर्टिलाइजेशन यानी आईवीएफ ट्रीटमेंट को सरकार अपनी बीमा योजना में शामिल करने पर विचार कर रही है। इसके लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशालय की तरफ से कवायद शुरू कर दी गई है। निदेशालय की तरफ से सरकार के राजकेयर IVF सेंटर, महिला चिकित्सालय सांगानेरी गेट, जयपुर तथा एम्स जोधपुर को लिखे पत्र में आयुष्मान भारत व चिरंजीवी योजना का उल्लेख करते हुए IVF तकनीक एवं इसके उपचार पर होने वाले खर्च से जुड़ी जानकारी मांगी गई है।

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में भी IVF को तत्कालीन मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में शामिल करने की घोषणा की थी। मौजूदा सरकार इसे सही तरीके से लागू करती है तो यह निम्न आय वर्ग वाले दंपतियों के लिए वरदान हो सकती है। वर्तमान में कोई भी बीमा कंपनी, चाहे वह सरकारी हो या निजी, इन खर्चों को कवर नहीं करती है।

राजस्थान में आईवीएफ तकनीक से उपचार की लागत 90 हजार से तीन लाख तक बताई जाती है। आर्थिक रूप से सक्षम तो इस इलाज का खर्च वहन कर सकते हैं लेकिन गरीबों के लिए यह बूते से बाहर की बात हो जाती है। ऐसे में सरकार ने इसे अपनी बीमा योजना में शामिल करने पर विचार किया है।


Share This News