Tp न्यूज़। महान इटालियन विद्वान डॉक्टर एल पी टैस्सीटोरी की 101 वी पुण्यतिथि पर प्रज्ञालय संस्थान बीकानेर एवं शबनम साहित्य परिषद सोजत सिटी के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय नमन आयोजन के तीसरे दिन राष्ट्रीय स्तरीय राजस्थानी दूसरी राजभाषा शिक्षा का माध्यम शीघ्र बने बाबत ऑनलाइन संकल्प का आगाज वरिष्ठ कवि कथाकार कमल रंगा ने करते हुए कहा कि असल में यह संकल्प करोड़ों लोगों की भावना का सच्चा दस्तावेज है इस संकल्प को राष्ट्रीय स्तर पर करीब सभी भारतीय भाषाओं के साथियों का सहयोग मिला है इससे मान्यता के आंदोलन को बल मिला है।
संकल्प की सफलता के संदर्भ में वरिष्ठ बाल साहित्यकार शायर अब्दुल समद राही ने कहा कि यह साझा आयोजन जहां एक और डॉक्टर टैस्सीटोरी के कार्यों को पूरे भारतीय परिवेश में जन जन ले जाना है साथ ही राजस्थानी भाषा आंदोलन को प्रबल समर्थन मिलना रहा। कार्यक्रम संयोजक हरि नारायण आचार्य ने कहा कि संकल्प में हजारों हजार राजस्थानी समर्थकों का समर्थन मिला इसमें समाजसेवी संस्कृतिकर्मी साहित्यकार रंगकर्मी एडवोकेट्स अर्थशास्त्री गृहणियां, युवा युवतियां जनप्रतिनिधियों पक्षकारों आदि समाज के सभी गणमान्य जनों का समर्थन मिला ऐसे आयोजन सार्थक पहल हैं राजस्थानी को दूसरी राजभाषा बनाने एवं शिक्षा का माध्यम बनाने इस महत्वपूर्ण कोरोना एडवाइजरी पालना के माध्यम से ऑनलाइन करते हुए आगे की रणनीति हेतु भी सुझाव प्राप्त हुए संकल्प अभियान में बीकानेर से डॉक्टर संजीव श्रीमाली, अनवर उस्ता, कासिम बीकानेरी, दुलाराम सारण, अशोक शर्मा, इंजीनियर सुमित रंगा, भवानी सिंह, गिरिराज पारीक, नितिन गोयल, डॉक्टर फारुख चौहान, माजिद खान गोरी, विजय लक्ष्मी विजया, शिवाजी आहूजा, इंजीनियर अंकित, राहुल, सोजत से वीरेंद्र लखावत, फकीर मोहम्मद पठान, इकबाल कंपाउंडर, अनवर पठान, सिकंदर टाक, राजेश बोराणा, प्रकाश सोलंकी जैसे तकनीकी गणमान्यों ने ऑनलाइन संकल्प भरवाए।
ऑनलाइन तकनीक का संचालन इंजीनियर सुमित रंगा ने किया सभी का आभार विक्रम सिंह ने ज्ञापित किया