ताजा खबरे
IMG 20211022 231201 इंटरनेट दो दिन बंद रहेगा, परीक्षा के चलते आदेश जारी, फोगिंग मशीन का लोकार्पण, डेंगू को देंगे मात Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट। दो दिन इंटरनेट बंद रहेगा। बीकानेर संभाग में शनिवार और रविवार को पटवार भर्ती परीक्षा के चलते अगले 2 दिन सुबह 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक नेटबंदी के आदेश जारी किए गए है। संभागीय आयुक्त भंवर लाल मेहरा की ओर से आदेश जारी हुए।

तीन फोगिंग मशीन का लोकार्पण

Thar पोस्ट। डेंगू के प्रकोप को देखते हुए नोखा विधायक बिहारी बिश्नोई व भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ प्रदेश सहसंयोजक महावीर रांका द्वारा तीन फोगिंग मशीन का लोकार्पण किया गया। प्रदेश सहसंयोजक ने बताया कि डेंगू के मामले अधिक बढ़ रहे हैं और हमें सजग रहते हुए स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना होगा। खासतौर पर गंदा पानी एकत्र नहीं हो ताकि इससे मच्छर भी न फैले। मच्छरों से निजात मिले इसके लिए दो छोटी व एक बड़ी फोगिंग मशीन की व्यवस्था की गई है। भाजपा के राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को इंदिरा कॉलोनी, शिवबाड़ी, रांगड़ी चौक, सिंगियों का चौक, सेवगों का चौक आदि क्षेत्रों में फोगिंग की गई। राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि मच्छरजनित क्षेत्रों में फोगिंग करवाई जाएगी।  इस सम्बन्ध में हैल्प लाइन नम्बर 92144 72816 भी जारी किए गए हैं। उक्त नम्बरों पर कॉल करके फोगिंग करवाई जा सकती है। लोकार्पण अवसर पर ओम राजपुरोहित, मधुसूदन शर्मा, मोहम्मद ताहिर, भगवतीप्रसाद गौड़, तेजाराम राव, टेकचन्द यादव, अर्जुनसिंह पड़िहार, जय उपाध्याय, रामचन्द्र सैन, नरेन्द्र भादाणी आदि शामिल रहे।

डेंगू को मात देंगे 

Thar पोस्ट विप्र फाउंडेशन,बीकानेर शहर ने वैश्विक कोरोना महामारी में घर घर मास्क वितरण,आयुर्वेद काढ़ा वितरण,हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करके बीकानेर की आम जनता को कोरोना महामारी से बचाव का प्रयास किया और इससे जनता ने विफा,बीकानेर शहर के समस्त पदाधिकारियों की सराहना भी की । और कोरोना महामारी को बीकानेर की जनता के सहयोग से हराया गया । विफा के जिलाध्यक्ष राजकुमार व्यास ने कहा कि कुछ डेंगू प्रभावित क्षेत्रों के जागरूक लोगो की बेहद मांग पर विफा के पदाधिकारियों ने पुनः छिड़काव का फैसला लेकर इस बीमारी को भी हराने के लिये कमर कस ली गई है । इस हेतु आज विफा के संगठन महामंत्री नारायण पारीक,महामंत्री भवानी शंकर जाजड़ा,उपाध्यक्ष जी एस सारस्वत,सचिव के सी ओझा,छोटूलाल चुरा ने निर्णय लिया ।

 


Share This News