ताजा खबरे
बीकानेर में शुक्रवार को करीब 4 घंटे बिजली बंद रहेगी, परकोटे के भी इलाके शामिलविधायक व्यास ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र, जस्सूसर गेट स्कूल को एकीकरण से मुक्त रखेंखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकतभाजपा बीकानेर की संविधान गौरव अभियान पर संगोष्ठी बाबा साहब अमर रहे नारे के साथ निकाला पैदल मार्चराष्ट्र और समाज के निर्माण के लिए हो विद्यार्थियों का अध्ययन: विधायक व्यासएमजीएसयू में नेताजी सुभाष चंद्र बोस उद्यान का हुआ शिलान्यासबीकानेर: युवती की फर्जी आईडी बनाकर फोटो की वायरलहेरिटेज लुक में बीकानेर स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य शीघ्र होगा पूर्ण, मुसाफिरों को बेहतर सुविधाएंदेश: विदेश की प्रमुख खबरेंविधायक व्यास ने दिखाई संवेदनशीलता, घायल युवतियों को हॉस्पिटल पहुंचाया
IMG 20240825 132433 लंदन से अमेरिका तक मचा कोहराम, बिल गेट्स ब्रिटिश की मौत Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
Share This News

Thar पोस्ट। इस खबर ने लंदन से अमेरिका तक कोहराम मचा दिया है। ब्रिटेन के बिल गेट्स कहे जाने वाले दिग्गज बिजनेसमैन माइक लिंच की मौत हो गई है। उनका शव उनके ही सुपरयाट में पाया गया। ये याट लगभग एक हफ्ते पहले सिसिली के तट पर डूब गया था। 59 साल के माइक लिंच के कद को आप इस तथ्य से समझ सकते हैं कि उन्हें ब्रिटेन का ‘बिल गेट्स’ (Bill Gates) तक कहा जाता था। इस याट में लिंच की पत्नी एंजेला बकारेस और बेटी हन्नाह के अलावा 10 क्रू मेंबर्स और 12 यात्री थे। इनमें से लिंच की पत्नी एंजेला समेत 14 लोगों को बचा लिया गया था। वहीं उनकी बेटी हन्नाह अभी भी लापता है। कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि हन्नाह की मौत हो चुकी है हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। 

माइक लिंच को बड़ा ब्रेक 1996 में ऑटोनॉमी से मिला, जिसे उन्होंने कैंब्रिज न्यूरोडायनामिक्स के स्पिनऑफ के रूप में डेविड टैबिज़ेल और रिचर्ड गौंट के साथ सह-स्थापित किया था। कंपनी ब्रिटेन की सबसे बड़ी तकनीकी कंपनियों में से एक बन गई। उन्होंने पैटर्न-मिलान एल्गोरिदम से बने ऑटोनॉमी के सॉफ़्टवेयर को एक ऐसे समाधान के रूप में पेश किया गया था जो कर्मचारियों को वेब पेज, ईमेल, वीडियो, ऑडियो और टेक्स्ट सहित असंरचित डेटा से अर्थ निकालने में मदद कर सकता है।

ये पैटर्न पहचान तकनीक बायेसियन अनुमान पर आधारित थीं, सांख्यिकीय अनुमान की एक विधि जिसका नाम 18वीं शताब्दी के सांख्यिकीविद् थॉमस बेयस द्वारा विकसित एक प्रमेय के नाम पर रखा गया था।


Share This News