ताजा खबरे
बीकानेर में शुक्रवार को करीब 4 घंटे बिजली बंद रहेगी, परकोटे के भी इलाके शामिलविधायक व्यास ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र, जस्सूसर गेट स्कूल को एकीकरण से मुक्त रखेंखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकतभाजपा बीकानेर की संविधान गौरव अभियान पर संगोष्ठी बाबा साहब अमर रहे नारे के साथ निकाला पैदल मार्चराष्ट्र और समाज के निर्माण के लिए हो विद्यार्थियों का अध्ययन: विधायक व्यासएमजीएसयू में नेताजी सुभाष चंद्र बोस उद्यान का हुआ शिलान्यासबीकानेर: युवती की फर्जी आईडी बनाकर फोटो की वायरलहेरिटेज लुक में बीकानेर स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य शीघ्र होगा पूर्ण, मुसाफिरों को बेहतर सुविधाएंदेश: विदेश की प्रमुख खबरेंविधायक व्यास ने दिखाई संवेदनशीलता, घायल युवतियों को हॉस्पिटल पहुंचाया
IMG 20231123 090506 27 अमेरिका की सेंट मार्टिन आइलैंड पर नज़र, इसलिए बांग्लादेश में मचा कोहराम! Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। अमेरिका पर शेख हसीना ने आरोप लगाया है कि उनकी सरकार गिराने और तख्तापलट करने में अमेरिका है। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का आरोप है कि अमेरिका उनसे सेंट मार्टिन आइलैंड के लिए सौदेबाजी कर रहा था. उन्होंने अमेरिका की डिमांड पूरी नहीं की, इसलिए उन्हें सत्ता से बेदखल करने की साजिश रची गई. शेख हसीना जिस सेंट मार्टिन आइलैंड की बात कर रही हैं, वह बंगाल की खाड़ी के उत्तर पूर्वी हिस्से में 3 किलोमीटर वर्ग क्षेत्रफल में फैला है और सामरिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण है.। अमेरिका, बांग्लादेश से सेंट मार्टिन आइलैंड इसलिए चाहता था, ताकि हिंद महासागर में अपना प्रभुत्व स्थापित कर सके. वह सेंट मार्टिन आईलैंड पर अपना बेस बनाकर चीन, भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान पर एक साथ नजर रख सकता था. यह पहला मौका नहीं है जब सेंट मार्टिन आइलैंड सुर्खियों में है. 20 साल पहले इसी आइलैंड से भारत के खिलाफ खौफनाक साजिश रची गई थी।

जानकारी में र्शे कई वर्ष 2004 के वक्त बांग्लादेश में खालिदा जिया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी और जमात जैसी चार पार्टियों की गठबंधन सरकार थी. 1 अप्रैल 2004 को बांग्लादेश की सुरक्षा एजेसियों को खबर मिली कि चटगांव यूरिया फर्टिलाइजर लिमिटेड के कैंपस में कुछ बड़ा हो रहा है. बांग्लादेश पुलिस और कोस्ट गार्ड्स की टीम जब इस कंपनी के डॉक में पहुंची तो उनके होश उड़ गए. वहां दस ट्रक खड़े थे और सबमें AK-47 से लेकर ग्रेनेड, रॉकेट लॉन्चर जैसे हथियार भरे थे. बांग्लादेश के इतिहास में पहली बार हथियारों का इतना बड़ा जखीरा पकड़ा गया था।


Share This News