ताजा खबरे
तनाव रहित प्रबंधन की मिली सीख, डागा व रांका सहित ये रहे अतिथिनहरबंदी : जल आपूर्ति के दौरान बूस्टर लगाकर पानी खींचने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ होगी कार्यवाही, कमेटी गठित, सोमवार से करेगी औचक कार्यवाहीशिक्षिका भगवती नागल की स्मृति में भक्ति संगीत कार्यक्रममहिला प्राचार्य और लाइब्रेरियन में जूतमपैजारसड़क दुर्घटना में 11 घायल, 1 की मौतबेसिक पी.जी. कॉलेज में शोध और नवाचार की नई इबारतराजस्थान के इस विधायक को एसीबी ने रिश्वत लेते पकड़ाश्रीकरणी माता मंदिर में सोने व चांदी के छत्र चोरीपाकिस्तानी रेंजर भारतीय सीमा में घुसा, सेना ने पकड़ाफंदे से झूलता मिला प्रेमी, गर्भवती प्रेमिका का शव नग्न अवस्था में मिला
IMG 20250318 102325 अंतरिक्ष से सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर आज धरती के लिए रवाना होंगे, इस दिन पहुंचेंगे Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। इंतजार की घड़ियां समाप्त। अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर आज धरती पर लौटने के लिए रवाना होंगे। दोनों नौ महीने से अधिक समय से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर फंसे हुए हैं। दोनों एस्ट्रोनॉट्स की वापसी के बाद अंतरिक्ष में नौ महीने की यात्रा खत्म होगी। सुनीता विलियम्स, विल्मोर निक हेग, दो अन्य क्रू-9 सदस्यों के साथ स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान पर सवार होकर धरती की तरफ लौट रहे हैं। नासा के अनुसार यह रहेगा समय

18 मार्च सुबह 8:15 बजे- हैच क्लोज (यान का ढक्कन बंद किया जाएगा)

18 मार्च सुबह 10:35 बजे- अनडॉकिंग (आईएसएस से यान का अलग होना)

19 मार्च सुबह 2:41 बजे- डीऑर्बिट बर्न (वायुमंडल में यान का प्रवेश)

19 मार्च सुबह 3:27 बजे- स्प्लैशडाउन (समुद्र में यान की लैंडिंग)

19 मार्च सुबह 5:00 बजे- पृथ्वी पर वापसी के संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस।

सुनीता विलियम्स और विल्मोर 5 जून 2024 को धरती से गए थे, जिनका आईएसएस पर रुकने का प्लान थोड़े समय के लिए ही था। हालांकि, कुछ वक्त बाद ही इंजीनियरों ने स्टारलाइनर में हीलियम लीक और प्रोपल्शन सिस्टम में खराबी का पता लगाया, जिससे यह वापसी के लिए यान अनसेफ हो गया।


Share This News