ताजा खबरे
IMG 20241130 WA0123 scaled नापासर और पांचू अस्पताल के लेबर रूम का निरीक्षण एवं मूल्यांकन, राज्यस्तरीय टीम पहुंची Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज़ बीकानेर। भारत सरकार के ‘लक्ष्य’ प्रमाणन कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नापासर और पांचू के लेबर रूम को श्रेष्ठ गुणवत्तापूर्ण प्रमाणित करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य निदेशालय जयपुर से आए राज्य स्तरीय दल ने अस्पताल का निरीक्षण तथा मूल्यांकन किया। राजकीय चिकित्सालय में गुणवत्तापूर्ण प्रसव सेवाओं के संदर्भ में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के राज्य नोडल अधिकारी डॉ पवन कुमार तथा वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी सरोज बाला ने अस्पताल प्रभारी एवं स्टाफ के साथ प्रत्येक बिंदु पर समीक्षा की।

उन्होंने आवश्यकता अनुसार कुछ बिंदुओं पर सुधार करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला जिला गुणवत्ता प्रबंधक सुनील सेन मौजूद रहे। सीएमएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने जानकारी दी कि राज्य स्तरीय मूल्यांकन में उत्तीर्ण होने पर स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के दल द्वारा जांच एवं मूल्यांकन किया जाएगा। जिसमें उत्तीर्ण होने पर यानीकि लक्ष्य प्रमाणित होने पर अस्पताल को लेबर रूम के लिए प्रतिवर्ष 3 लाख रुपए की दर से 3 साल तक कुल 9 लाख रुपए मिलेंगे जिन्हें सेवा विस्तार व उन्नयन के लिए उपयोग किया जा सकेगा।


Share This News