




Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। बीकानेर में आज पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास में गायों को चारा नहीं मिलने तथा उचित रखरखाव नहीं होने पर कांजी हाउस में कार्मिकों को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में गाय दम तोड़ रही है। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन दस से पंद्रह गायों की हो रही मौत।



भाजपा विधायक जेठानंद व्यास ने कहा इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गौ वंश की ये बेक़द्री शर्मनाक।चारे का स्टोर बंद है, ना रिकार्ड मिला। उन्होंने निगम अधिकारियों को भी मौके से किया फोन। इस पर निगम आयुक्त मयंक मनीष ने उपायुक्त सहित अन्य अधिकारियों को भेजा मौके पर। कहा जिस स्तर पर लापरवाही हुई उनके ख़िलाफ़ एक्शन लेंगे।

