Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। बीकानेर में आज नगर निगम महापौर सुशीला कँवर ने सूरसागर तालाब व नालों का निरीक्षण किया। बरसात के बीच महापौर ने स्वच्छता कर्मियों को देख आयुक्त अर्पिता सोनी से कहा सभी कार्मिकों को रेन कोट दिए जाएँ। सभी स्वच्छता कर्मियों, स्वच्छता निरीक्षकों और फील्ड में मौजूद कार्मिकों को रेन कोट दिए जाने के आदेश हुए जारी।