ताजा खबरे
जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने कोटगेट से नत्थूसर गेट तक किया पैदल मार्च ** अन्य खबरबीकानेरी होली : गेर निकाल कर शाकद्वीपीय समाज ने किया होलिका का आगाजराष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने किया साहित्य अकादेमी के स्टॉल का अवलोकनभारत विकास परिषद, बीकाणा इकाई के चुनावश्रीराज रतन बिहारी जी मंदिर में फागोत्सव, देवीकुंड सागर में नंदोत्सवजिला कलेक्टर ने रविवार तक जैसलमेर रोड की सर्विस लेन और राइट ऑफ वे के अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश, निरीक्षण में मिली खामियांबिजली बंद रहेगी, इन इलाकों में असर250 किलो अवधिकार मैदा व 30-30 किलो मिठाई व चाशनी मौके पर करवाए नष्टभारत के विदेश मंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक, हमले की कोशिश, काफिले के आगे पहुंचे प्रदर्शनकारीबीकानेर में सड़कों के निरीक्षण के लिए जिला कलेक्टर, एसपी सहित प्रशासनिक अधिकारियों का दौरा
IMG 20250306 WA0024 scaled जिला कलेक्टर ने रविवार तक जैसलमेर रोड की सर्विस लेन और राइट ऑफ वे के अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश, निरीक्षण में मिली खामियां Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। जिला कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारियों के साथ बस में बैठकर लिया जैसलमेर रोड का जायजा। जिला कलेक्टर ने रविवार तक जैसलमेर रोड की सर्विस लेन और राइट ऑफ वे के अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश।

जैसलमेर और पूगल रोड पर अवैध कट बंद करने, डिवाइडर्स की मरम्मत करवाने, सड़क किनारे नालों की सफाई आदि के दिए निर्देश।

जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक श्री कावेंद्र सागर और अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बस में बैठकर जैसलमेर रोड का जायजा लिया। करीब चार घंटे तक इस रोड का सघन निरीक्षण करते हुए जिला कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी, एनएचएआई, नगर निगम, बीकानेर विकास प्राधिकऱण, परिवहन और पुलिस विभाग के अधिकारियों को अवैध कट बंद करवाने, सर्विस रोड और आरओडब्ल्यू (राइट ऑफ वे) पर अतिक्रमण हटाने, डिवाइडर्स की मरम्मत करवाने, दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में सुरक्षा मानकों का ध्यान रखते हुए रंबल स्ट्रिप, स्पीड ब्रेकर, रिफ्लेक्टर, साइनेज बोर्ड इत्यादि लगाने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जैसलमेर रोड़ पर बनी सर्विस लेन और आरओडब्ल्यू पर हुए अतिक्रमण को रविवार तक तत्काल प्रभाव से हटाएं। उन्होंने नेशनल हाईवे पर अवैध रूप से हटाई गई या खोली गई रेलिंग्स बंद करने, नाल एयरफोर्स स्टेशन के मुख्य द्वार के सामने रोड के दोनों तरफ रंबल स्ट्रिप लगाने, नाल ओवरब्रिज के पास हुए डिवाइडर को ठीक करने, नॉर्म्स के अनुसार पौधे लगाने, नेशनल हाईवे पर अवैध रूप से बिक रही शराब की दुकानों को चिन्हित करने और उनके खिलाफ संबंधित अधिकारियों के सहयोग से कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

श्रीमती वृष्णि ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को पूगल फांटे के जंक्शन को मानक अनुसार री-डिजाइन करने, उरमूल सर्किल से पूगल फांटे तक पीडब्ल्यूडी रोड के पटड़ों (इंटरलॉकिंग टाइल्स) पर से मिट्टी हटाने, डिवाइडर की मरम्मत करने, अवैध कट को बंद करवाने के निर्देश दिए। राजस्थान राज्य राजमार्ग प्राधिकरण (आरएसएचए) के अधिकारियों को पूगल रोड पर पूगल फांटे से सब्जी मंडी से आगे आरओबी तक यूआईटी के सहयोग से अवैध कट बंद कराने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने नगर निगम और बीडीए के अधिकारियों को जैसलमेर रोड़ ओवरब्रिज से कोठारी अस्पताल तक नाले पर हुए अतिक्रमण हटा कर नाले की सफाई करवाने, डूडी पेट्रोल पंप चौराहे के पास कब्रिस्तान की दीवार के पास अतिक्रमण हटाने, पंडित धर्म कांटे के सामने मलबे को हटाने व सौंदर्यीकरण करने, एमजीएसयू तक रोड पर लगे अवैध खोखे हटाने, पूगल सब्जी मंडी के आगे लगे सब्जी फ्रूट के खोखों को पीछे करने व आगे डस्टबिन लगाने के निर्देश दिए।

जिला पुलिस अधीक्षक श्री कावेंद्र सागर ने सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को यातायात मानकों के अनुसार सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही ट्रैफिक पुलिस व संबंधित थाना पुलिस को हाईवे पर नियमित पेट्रोलिंग करने और अतिक्रमण नहीं होने देने को लेकर निर्देश दिए। उन्होंने जैसलमेर की ओर से आने वाले और जयपुर, श्रीगंगानगर और नोखा की तरफ जाने वाले भारी वाहनों को बाईपास के जरिए ही निकालने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक ने नाल ओवरब्रिज से फन वर्ल्ड वॉटर पार्क की तरफ जाने वाले रास्ते में पिछले तीन सालों में 23 दुर्घटनाएं होने के कारण स्वरूपदेसर, पलाना की तरफ आने वाले वाहनों को रोंग साइड से नहीं आने देकर आरओबी के नीचे से हाइवे तक आने की व्यवस्था सुनिश्चित करने व नाल ओवरब्रिज के पास क्षतिग्रस्त डिवाइडर को ठीक कर पौधारोपण करने व दुर्घटना रोकने को लेकर एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देशित किया।

जिला कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान बीडीए आयुक्त श्रीमती अपर्णा गुप्ता, नगर निगम आयुक्त श्री मयंक मनीष, एडीएम सिटी श्री रमेश देव, नगर निगम उपायुक्त श्री यशपाल आहूजा, एडिशनल एसपी ग्रामीण श्री कैलाश सांदू, सीओ सिटी श्री श्रवण दास संत, जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती भारती नथानी, बीडीए के अधीक्षण अभियंता श्री ललित कुमार ओझा, पीडब्ल्यूडी एसई श्री ओ.पी.मंदर, अधिशासी अभियंता शहर श्री राजीव गुप्ता, सहायक अभियंता श्री रोहिताश सिंह, नगर निगम अधिशासी अभियंता श्री पवन बंसल, नगर निगम इंस्पेक्टर श्री प्रदीप सिंह, यातायात पुलिस निरीक्षक श्री नरेश निर्वाण, एनएचएआई से साइट इंजीनियर श्री रोहित कल्ला समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Share This News