ताजा खबरे
IMG 20250225 WA0035 scaled जिला कलेक्टर ने मुकाम मेले की तैयारियों का लिया जायजा Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। मेले के दौरान मुकाम में कंट्रोल रूम होगा स्थापित। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि एवं पुलिस अधीक्षक श्री कावेंद्र सागर ने मंगलवार को 27 फरवरी से मुकाम में भरने वाले फाल्गुन मेले की तैयारियों का जायजा लिया।

उन्होंने मेला स्थल का दौरा किया और अधिकारियों को सभी इंतजाम चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने कहा कि मुकाम मेले में देश के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं, इसके मद्देनजर सुरक्षा इंतजाम पर विशेष ध्यान दिया जाए। पुलिस विभाग द्वारा पर्याप्त जाब्ता लगाया जाए।

उन्होंने कहा कि मेले के दौरान उपखंड अधिकारी के निर्देशन में कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा। जिला कलेक्टर ने पेयजल, बिजली, सड़कों के पैचवर्क, छाया आदि के सम्बंध में की गई व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को आने जाने वाले मार्ग में कोई असुविधा नहीं हो, इसके लिए स्थानीय लोगों के साथ समन्वय करें और आवश्यकतानुसार सभी व्यवस्थाएं देखें। उन्होंने नेटवर्क की प्रॉब्लम के लिए अतिरिक्त मोबाइल वैन उपस्थित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस दौरान मादक पदार्थों की बिक्री एवं सेवन पर प्रतिबंध रहेगा। इसके लिए सभी व्यवस्थाएं पहले ही कर ली जाएं।

उन्होंने पुलिस अधीक्षक श्री कावेंद्र सागर के साथ मुकाम मंदिर ट्रस्ट पदाधिकारियों और स्थानीय प्रशासन के साथ व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की। जिला कलेक्टर ने कहा कि मेले के दौरान बेरीकेड्स इत्यादि लगवाकर समुचित इंतजाम किए जाएं। स्थानीय प्रशासन इसके लिए अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा पदाधिकारियों से समन्वय कर व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए काम करें।

पुलिस अधीक्षक श्री कावेंद्र सागर ने सुरक्षा इंतजाम के सम्बंध में जानकारी दी और कहा कि मेले के दौरान सीसीटीवी कैमरे चालू रखे जाएं, जिससे मेले में आने वाले असामाजिक तत्वों पर फेस डिटेक्टर के माध्यम से प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।
इस दौरान स्थानीय अधिकारी और अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के महासचिव श्री रूपाराम कालीराणा, अखिल भारतीय जम्भेश्वर सेवक दल मुकाम के प्रधान श्री विनोद धारणिया, श्री सहदेव कालीराणा, नोखा के श्री सोहनलाल, श्री जुगल, श्री हनुमान, श्री रविंद्र बिश्नोई, श्री रामूराम, श्री रामलाल मुकाम सहित स्थानीय प्रतिनिधि मौजूद रहे।

अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के सचिव ने श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान देश भर से छह सात लाख लोग आएंगे। उन्होंने कानून व्यवस्था, सुरक्षा, यातायात, ट्रैफिक, विद्युत सप्लाई, पानी, चिकित्सा, अग्निशमन और एम्बुलेंस सहित समस्त व्यवस्थाएं माकूल रखने की बात कही।


Share This News