ताजा खबरे
लेखकीय मन की परिपक्वता को दर्शाते हैं ‘अनहदनाद’ के गीत: डॉ. गुप्त  **कवि चौपालवार्षिकोत्सव में होली उत्सव नृत्य नाटिका व अन्य आयोजनजयनारायण व्यास कॉलोनी में लगाया शिविरबीकानेर में 21वां दीक्षांत समारोह सोमवार 24 फरवरी कोतीन छात्राओं की मौत का मामला, नोखा से बीकानेर तक ग्रामीणों का पैदल मार्चसात दिन में हटानी होंगी दुकानें, बीकानेर विकास प्राधिकरण ने दिया नोटिसपूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी देश की अमूल्य धरोहर – स्वामी सुमेधानंदपदमश्री अली-गनी का अभिनंदनबीकानेर के बड़े हिस्से में बिजली बंद रहेगी, दिनभर बाधितविधायक श्री जेठानंद व्यास ने बीकानेर में आयुष शिक्षा निदेशालय स्थापित करने की रखी मांग
IMG 20241115 WA0197 scaled जिला कलेक्टर ने देर शाम किया वृद्धजन भ्रमण पथ का निरीक्षण Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने शुक्रवार देर शाम वृद्धजन भ्रमण पथ पार्क का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष तथा यूआईटी सचिव अपर्णा गुप्ता सहित दोनों विभागों के तकनीकी अधिकारी साथ रहे।

जिला कलेक्टर ने कहा कि वरिष्ठजन भ्रमण पथ पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग आते हैं। इसके मद्देनजर इसमें सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएं। पार्क परिसर की साफ-सफाई चाक चौबंद रहे। रात के समय पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था हो, जिससे वॉक करने वालों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। साथ ही पेड़ों पर आकर्षक लाइटिंग की जाए। बैठने के लिए आवश्यकता के अनुसार अतिरिक्त बैंचें लगाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि पार्क की इंटरनल बाउंड्री में हुई टूट-फूट को अविलंब दुरुस्त करवाएं। बिजली के लटकते तारों को ठीक करवाने और अनावश्यक झाड़-झंखाड़ हटवाने के लिए निर्देशित किया। जिला कलेक्टर ने कहा कि पार्क की एडवेंचर विंग को चालू किया जाए। इसके लिए एलओआई अथवा अन्य वैकल्पिक प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वॉकिंग ट्रैक के अंदर वाले पार्क को विभिन्न खेलों के लिए विकसित किया जाए। इसे मॉडल के रूप में तैयार करने का प्लान बनाने के निर्देश दिए। यह मैदान दिव्यांग फ्रेंडली हो, इसके प्रयास किए जाएं। उन्होंने समूचे पार्क का अवलोकन किया। स्टोर का ताला खुलवाकर यहां रखे गए सामान को देखा और इसे साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने कहा कि पार्क परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यकता अनुसार सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। पार्क परिसर के बाहर सुलभ शौचालय को साफ-सुथरा रखने को कहा। इस दौरान निगम के अधीक्षण अभियंता ललित ओझा, यूआईटी की अधिशाषी अभियंता वंदना शर्मा, सहायक अभियंता शिव कुमार आदि साथ रहे।


Share This News