Thar पोस्ट न्यूज। राज्य के शिक्षा विभाग ने सर्दी के मद्देनजर रखते हुए स्कूलों में छुट्टी ओर समय परिवर्तन को लेकर कलक्टर को अनुमति दी थी। जिसके बाद प्रदेश के कई जिलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है। इस बाबत बीकानेर कलक्टर नम्रता वृष्णि ने भी स्कूलों को लेकर एक आदेश जारी किया है। आदेशों के अनुसार बीकानेर की सभी स्कूलों में 13 जनवरी सोमवार से छुट्टी नहीं होगी, लेकिन स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है। कल 13 जनवरी से बीकानेर में स्कूलों का समय सुबह 10 से 3 बजे होगा।