


Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर के नाल सहित बड़े शहरों पर पाकिस्तान ने हवाई हमले की कोशिश की। भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय की तरफ से जारी की गई जानकारी में बताया गया कि 7 मई की रात पाकिस्तान ने उत्तरी और पश्चिमी भारत के शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की गई। अवंतिपोरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, नाल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज में ड्रोन्स और मिसाइलें दागी गईं थी। इसके बाद हमारी सीमाओं पर तैनात S-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम की तैनाती ने इन सभी हमलों को पूरी तरह से नाकाम कर दिया और पाकिस्तान की इस नापाक हरकत पर पानी फेरने का काम किया। बीकानेर में रात 2 बजे बीकानेर की बिजली आपूर्ति बंद की गई थी।







