ताजा खबरे
जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में पाकिस्तान ने हमला कियाबीकानेर संभागीय आयुक्त, महानिरीक्षक पुलिस, जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने ली बैठक, दिए आवश्यक निर्देशयुद्ध : बाड़मेर और जैसलमेर में तनाव, तेज धमाके सुने, हाई अलर्टबाजार बंद व ब्लैक आउट को लेकर बीकानेर जिला कलेक्टर ने आदेश किए जारी, कोचिंग संस्थान बन्द रहेंगेबीकानेर में यहां बनाया ‘वार हॉस्पिटल’ विधायक व्यास ने लिया जायजाव्यापारियों से बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल अध्यक्ष राठी ने की अपीलबीकानेर के 26 ई-मित्र केंद्रों के विरुद्ध लगाया जुर्मानायुद्ध : इमरजेंसी हालात में तैयार रहें, गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों से कहाबीकानेर के रेलवे स्टेशन पर की गई मॉक ड्रिलबीकानेर के सभी हॉस्टल खाली करवाए, आज जल्दी बन्द होंगे बाज़ार
IMG 20250509 WA0021 scaled बीकानेर संभागीय आयुक्त, महानिरीक्षक पुलिस, जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने ली बैठक, दिए आवश्यक निर्देश Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। संभागीय आयुक्त डॉ. रवि कुमार सुरपुर, पुलिस महानिरीक्षक श्री ओम प्रकाश, जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि और पुलिस अधीक्षक श्री कावेंद्र सागर ने शुक्रवार देर शाम वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जिले भर के अधिकारियों की बैठक ली।

बैठक के दौरान निर्देश दिए गए कि वर्तमान स्थिति में सभी अधिकारी पूर्ण गंभीरता, तत्परता और जवाबदेही से कार्य करें। अधिकारियों का रिस्पॉन्स त्वरित हो तथा निर्देशों की समयबद्ध व अक्षरशः पालना सुनिश्चित की जाए।

किसी भी प्रकार की अफवाह से सावधान रहने और इसे फैलने से रोकने, पुलिस की नियमित गश्त सुनिश्चित करने, हेल्पलाइन नंबर 100, 1090, 112 और साइबर हेल्पलाइन को प्रचारित करने, सूचना तंत्र को मजबूत करने, थानावार सीएलजी बैठकें करने, सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की अनावश्यक सामग्री अपलोड नहीं और इसके प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए गए।

इसी प्रकार सभी स्थानों पर पर्याप्त मेडिकल किटें रखने, अस्पतालों में व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने के लिए निर्देशित किया गया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को आपसी समन्वय रखने के निर्देश दिए गए।

बैठक में नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, बीकानेर विकास प्राधिकरण आयुक्त अपर्णा गुप्ता, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहन लाल, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त जसवंत सिंह, अतिरिक्त कलेक्टर (प्रशासन) रामावतार कुमावत और अतिरिक्त कलेक्टर (नगर) रमेश देव सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे। वहीं जिले के सभी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जुड़े।


Share This News