Tp न्यूज। भारतीय रेलवे इस समय आपको अच्छी कमाई करने का मौका दे रहा है। अगर आप भी एक्सट्रा कमाई करना चाहते हैं या फिर बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं तो ये आपके लिए अच्छा चांस है। बता दें रेल मंत्रालय (Railways) ने प्राइवेट इनवेस्टमेंट के जरिए छोटे और सड़क के किनारे स्टेशनों पर “गुड्स शेडों डेवलपमेंट की पॉलिसी” को कुछ समय पहले ही जारी किया है. इस पॉलिसी के तहत आप स्टेशन के पास अपनी कैंटीन खोल सकते हैं या फिर चाय की शॉप लगाकर भी कमाई कर सकते हैं।
रेल मंत्रालय की “गुड्स शेडों डेवलपमेंट की पॉलिसी” के तहत नए गुड्स शेड बनाए जाएंगे और पुराने गुड्स शेड को प्राइवेट प्लेयर की मदद से सुधारा जाएगा. इसके अलावा इस समय मौजूदा गु शेड को डेवलप कर टर्मिनल क्षमता बढ़ाने का लक्ष्य रखा है. आप भी रेलवे की इस स्कीम के तहत इनवेस्टमेंट कर मोटी कमाई कर सकते हैं। साभार