ताजा खबरे
होली के माहौल में छूटे पटाखे, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब भारत ने जीताबीकानेरी होली: फ़ागणिया फुटबॉल में खूब जमा रंगविधायक श्री जेठानंद व्यास ने किया पोस्टर का विमोचनजिला कलेक्टर श्रीमती वृष्णि ने चंग पर लगाई थाप, पुष्पों की होली खेल दी बधाईरेलवे श्रमिकों के हितों को लेकर संकल्पबद्ध है केंद्र सरकार: श्री मेघवालउपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तबीयत बिगड़ी, एम्स में भर्तीखास खबर : एक नज़र, हेडलाइंस न्यूजहोली पर हल्की गर्मी का रहेगा असर, सर्दी का सीजन अंतिम चरण मेंबीकानेर : हनीट्रैप मामले में महिला गिरफ्तार, अन्य की तलाशजिला कलेक्टर ने मिशन सरहद संवाद के तहत गज्जेवाला में ग्रामीणों से किया संवाद **डूंगर कॉलेज में कार्यक्रम* अपनाघर आश्रम में पुष्प होली
IMG 20250309 215827 होली के माहौल में छूटे पटाखे, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब भारत ने जीता Bikaner Local News Portal देश
Share This News

img 20250309 2210236881004570869051030 होली के माहौल में छूटे पटाखे, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब भारत ने जीता Bikaner Local News Portal देश

Thar पोस्ट न्यूज। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर जीत लिया है। अभी होली के दिन है लेकिन देशभर में पटाखों की गूंज है। आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए। 252 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

img 20250309 2247587142963607109506759 होली के माहौल में छूटे पटाखे, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब भारत ने जीता Bikaner Local News Portal देश
Bikaner kotegate

रोहित शर्मा की बल्लेबाजी के शानदार प्रदर्शन से भारत ने रविवार को न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता। भारत ने इस तरह 2013 के बाद इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम की। न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 50 ओवर में 252 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे भारतीय टीम ने चार विकेट शेष रहते जीता। भारत ने कप्तान रोहित शर्मा के 83 गेंदों पर 76 रनों की पारी के दम पर 49 ओवर में छह विकेट पर 254 रन बनाकर जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने लगातार दूसरा आईसीसी खिताब अपने नाम किया। 

विराट कोहली इस चैंपियंस ट्रॉफी में लय में नजर आए। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 22 रन, पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 100, न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रनों की पारियां खेली थी, हालांकि फाइनल में कोहली का बल्ला नहीं चला। कोहली एक रन बनाकर आउट हुए। कोहली ने पांच मैचों में 218 रन बनाए जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। 


Share This News