ताजा खबरे
IMG 20210807 181646 scaled भारत ने जीता स्वर्णपदक, नीरज चोपड़ा ने इतिहास रचा Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
Share This News

Thar पोस्ट, नई दिल्ली। भारत ने पहला स्वर्ण पदक जीत लिया है। इसके साथ ही एथलेटिक्स में मेडल जीतने का 121 साल का इंतजार खत्म हो गया है। इंडिया के जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने स्पोर्ट्स में गोल्ड मेडल दिलाया। उन्होंने फाइनल में 87.58 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया। नीरज ने पहले अटैम्प्ट में 87.03 मीटर और दूसरे अटैम्प्ट में 87.58 मीटर दूर भाला फेंका था। तीसरे अटैम्प्ट में उन्होंने 76.79 मीटर, चौथे और 5वें में फाउल और छठे अटैम्प्ट में 80 मीटर से ज्यादा थ्रो किया। 86.67 मीटर थ्रो के साथ चेक के जाकुब वेदलेच दूसरे नंबर पर रहे। वहीं 85.44 मीटर के थ्रो के साथ चेक के वितेस्लाव वेसेली तीसरे नंबर पर रहे। नीरज ने क्वालिफाइंग राउंड में 86.65 मीटर थ्रो किया था और अपने ग्रुप में पहले नंबर पर रहे थे। भारत का यह अब तक का सबसे सफल ओलिंपिक बन गया है। भारत ने इसमें 1 गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज समेत कुल 7 मेडल जीते। 2012 लंदन ओलिंपिक में 6 मेडल जीते थे। भारत द्वारा गोल्ड जीतने के साथ ही सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों की बाढ़ सी आ गई है। thar पोस्ट्स न्यूज़ पोर्टल द्वारा सभी देशवासियों को बधाई।


Share This News