ताजा खबरे
राजस्थान के इन जिलों में बजेंगे युद्ध सायरन, मॉक ड्रिल कल, इन बातों का रखें ध्यानबीकानेर में सड़क दुर्घटना में 2 की मौतबीकानेर की होटल में दुष्कर्म का मामला, अश्लील क्लिप से ब्लैकमेल कियादेश: दुनिया की खास खबरों पर नज़रबीकानेर में इसी साल से दहाड़ेंगे शेर व बाघ, यहां रखे जाएंगेभारत-पाक में तनाव, सात मई को देश में बजेंगे सायरन, मॉक ड्रिल का दिया निर्देशभीषण गर्मी में राजस्थान सरकार का फैसला, इन पर लगाया प्रतिबंधपेयजल संकट को लेकर पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी 8 मई से धरने पर बैठेंगेकोलायत विधानसभा की ग्राम पंचायतों व पंचायत समितियों के पुनर्सीमांकन का विरोध, पूर्व मंत्री भंवर सिंह भाटी, जिला कलक्टर को दिया ज्ञापनस्कूलों में अब पानी के लिए बजेगी ‘वाटर बेल’ जिला कलेक्टर ने जारी किए आदेश
FB IMG 16005137564959455 पर्यटन : 53 देशों के लिए वीजा जरूरी नहीं! Bikaner Local News Portal पर्यटन
Share This News

कोरोना का सर्वाधिक असर पर्यटन पर हुआ है। भारत सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अनेक सुविधाएं दे रही है। अब इसके चलते भारतीय सैलानी 53 देशों की यात्रा बगैर वीजा कर सकते है। भारतीय नागरिक बिना विजा (Visa) या ऑन अराइवल या ईटीए (ई-ट्रैवल अथॉरिटी) की सुविधा के साथ 53 देशों की यात्रा कर सकते हैं।
53 देशों में नेपाल-भूटान समेत 16 देशों में वीजा की जरूरत ही नहीं पड़ती। ईरान-म्यांमार समेत 34 देशों में वीजा ऑन अराइवल की सुविधा मिलती है या ई-विजा की व्यवस्था है। इसके अलावा तीन देशों की यात्रा के लिए ईटीए सुविधा उपलब्ध है। ईटीए किसी तरह का विजा नहीं होता, बल्कि यह एक तरह यात्रा से पहले अथॉरिटी की मंजूरी होती है।
जिन देशों की यात्रा के लिए किसी भी भारतीय को वीजा की जरूरत नहीं पड़ती। इनमें से बारबाडोस, भूटान, डोमिनिका, ग्रेनाडा, हैती, हांगकांग, मालदीव, मॉरीशस, मोंटसेराट, नेपाल, नीयू द्वीप, समोआ, सेनेगल, त्रिनिदाद और टोबैगो, ट्यूनीशिया, वालुआतु ,सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस और सर्बिया. हालांकि इनमें से कुछ देशों में यात्रा करने की अवधि 30 दिनों से लेकर 90 दिनों तक कही है.
इन 34 देशों में वीजा ऑन अराइवल की सुविधा- अर्मेनिया, बोलविया, केप वेर्डे, कोमोरोस, जिबौती, इथियोपिया, गाबोन, गिनीया, गिनीया बिस्साऊ, ईरान, केन्या, लेसोथो, मेडागास्कर, मालवी, मालदीव्स, मॉरिटेनिया, म्यांमार, नाइजीरिया, पलाऊ, रसियन फेडरेशन. रवांडा, सेंट लूसिया, सामोआ, सेशेल्स, सिएरा लियोन, सोमालिया, दक्षिणी सूडान, सूरीनाम, तंजानिया, टोगो, तुवालु, यूगांडा, उज्बेकिस्तान और जिम्बाब्वे.
घूमने वाले लोगों के लिए किसी भी देश में फ्री वीजा इंट्री आपके ट्रैवल को बेहद सस्ता बना देता है. यात्रियों को वीजा आवेदन के लिए न तो लंबी लाइन में खड़ा होना पड़ता है और न ही तो वीजा के लिए किसी ट्रेवल एजेंट के पीछे भागना पड़ता है। इसके चलते पर्यटकों की राह आसान हो गई है।


Share This News