Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर में पुलिस ने 55 पेटी शराब जब्त की है। शाम छह से रात 11 बजे तक पूरे जिले में नियमित नाकाबंदी हो रही है। गत रात 9 बजे से 11 बजे के बीच एएसपी (शहर) दीपक शर्मा, सीओ सदर रमेश के नेतृत्व में पुलिस व बीएसएफ जवानों ने जयपुर व श्रीगंगानगर रोड स्थित होटल व ढाबों में दबिश दी। करीब 55 लोगों को पकड़ा। 50 पेटी से अधिक शराब पकड़ी। करीब 15 टीमें रेड में शामिल रहीं। चार घंटे में 87 होटल-ढाबों को खंगाला गया। होटलों में सार्वजनिक रूप से शराब पार्टी कर रहे लोगों को भी पकड़ा गया।