ताजा खबरे
IMG 20230713 WA0265 <em>विधायक निधि कोटे से निर्मित सामुदायिक भवन का</em> विधायक सिद्धि कुमारी ने<em> किया उद्घाटन</em> Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। शिवा बस्ती वार्ड 7 में विधायक निधि कोटे से निर्मित सामुदायिक भवन का किया विधायक सिद्धिकुमारी ने उद्घाटन इस अवसर पर विधायक सिद्धिकुमारी ने जनता को संबोधित करते हुवे कहा की मेरा मकसद मेरे क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो इस भवन से आस पास रहने वाले लोगो को अपनी बच्चियों के विवाह या अन्य कोई कार्यक्रम के लिये कम दर पर अच्छी सुविधा मिल पायेगी इस अवसर पर पार्षद बजरंग सौखल,हरजी राम जाखड़ , भंवर चौधरी, मुकेश भाटी,बाबूलाल जाट , पार्वती देवी,कौशल्या देवी , वन्दना , दुलीचंद टाक , प्रीती माहेश्वरी , विजय बाफना साथ रहें।


Share This News